---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025, RCB पर कहर बनकर टूट सकते हैं जसप्रीत बुमराह, विराट को इतने बार किया आउट, आंकड़े देख टेंशन में RCB के फैंस

IPL 2025: मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह RCB पर कहर बनकर टूट सकते हैं.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

IPL 2025: स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. वजह है उनकी आईपीएल 2025 में वापसी. बूम बूम बुमराह बैक इंजरी से उभर चुके हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस को ज्वाइन भी कर लिया है. अब ये खिलाड़ी 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ होने वाले मैच में एमआई की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकता है.बुमराह की वापसी जहां मुंबई को राहत देने वाली है वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी को टेंशन दे रही है. टेंशन इसलिए क्योंकि आरसीबी के खिलाफ इस दिग्गज के आंकड़े जबरदस्त हैं.

दअसल, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने 4 मुकाबले खेले, लेकिन सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है, जबकि तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है. बुमराह के आने से 5 बार की चैंपियन एमआई की किस्मत पलट सकती है. बुमराह वापसी के लिए उम्मीद की बड़ी किरण माने जा रहे हैं.

---Advertisement---

आरसीबी के खिलाफ कैसा है जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड?

माना जा रहा है कि बुमराह की वापसी से मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण और ज्यादा मजबूत नजर आएगा. उनकी तेज गेंदबाजी टीम को आरसीबी जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ फायदा पहुंचा सकती है. बोल्ट, चाहर और बुमराह की जोड़ी रजत पाटीदार के धुरंधरों पर भारी पड़ सकती है. आरसीबी के खिलाफ बुमराह के आंकड़े बढ़िया हैं. 19 मैचों में यह खिलाड़ी आरसीबी के 29 खिलाड़ियों को आउट कर चुका है. बुमराह ने 19.03 की औसत से यह विकेट निकाले हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट है.

---Advertisement---

विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह

विराट कोहली आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत माने जाते हैं. उन पर सबकी नजर रहेगी. इस खिलाड़ी को बुमराह अभी तक 5 बार अपना शिकार बना चुके हैं. 2 बार कैच आउट, 2 बार LBW और एक बार कॉट एंड बोल्ड शामिल है. इस आंकड़े से साफ है कि बुमराह कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर?

  • कुल मैच- 133
  • कुल विकेट- 165
  • औसत- 22.52
  • इकॉनमी रेट- 7.30

ये भी पढ़ें: MI vs RCB Dream Team: ये 11 खिलाड़ी आपको कर सकते हैं मालामाल, जानें किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 मैचों के बाद इन 3 चैंपियन टीमों की हालत खराब, बार-बार मिल रही हार, फैंस हैरान

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts