IPL 2025: स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. वजह है उनकी आईपीएल 2025 में वापसी. बूम बूम बुमराह बैक इंजरी से उभर चुके हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस को ज्वाइन भी कर लिया है. अब ये खिलाड़ी 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ होने वाले मैच में एमआई की प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकता है.बुमराह की वापसी जहां मुंबई को राहत देने वाली है वहीं रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी को टेंशन दे रही है. टेंशन इसलिए क्योंकि आरसीबी के खिलाफ इस दिग्गज के आंकड़े जबरदस्त हैं.
दअसल, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) का अब तक का सफर कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने 4 मुकाबले खेले, लेकिन सिर्फ एक जीत हासिल कर पाई है, जबकि तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है. बुमराह के आने से 5 बार की चैंपियन एमआई की किस्मत पलट सकती है. बुमराह वापसी के लिए उम्मीद की बड़ी किरण माने जा रहे हैं.
🚨 JASPRIT BUMRAH HAS JOINED MUMBAI INDIANS FOR IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/QF0bgqBUMj
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
आरसीबी के खिलाफ कैसा है जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड?
माना जा रहा है कि बुमराह की वापसी से मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण और ज्यादा मजबूत नजर आएगा. उनकी तेज गेंदबाजी टीम को आरसीबी जैसी मजबूत बैटिंग लाइनअप के खिलाफ फायदा पहुंचा सकती है. बोल्ट, चाहर और बुमराह की जोड़ी रजत पाटीदार के धुरंधरों पर भारी पड़ सकती है. आरसीबी के खिलाफ बुमराह के आंकड़े बढ़िया हैं. 19 मैचों में यह खिलाड़ी आरसीबी के 29 खिलाड़ियों को आउट कर चुका है. बुमराह ने 19.03 की औसत से यह विकेट निकाले हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट है.
विराट को 5 बार आउट कर चुके हैं जसप्रीत बुमराह
विराट कोहली आरसीबी की सबसे बड़ी ताकत माने जाते हैं. उन पर सबकी नजर रहेगी. इस खिलाड़ी को बुमराह अभी तक 5 बार अपना शिकार बना चुके हैं. 2 बार कैच आउट, 2 बार LBW और एक बार कॉट एंड बोल्ड शामिल है. इस आंकड़े से साफ है कि बुमराह कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को भी रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
JASPRIT BUMRAH JOIN THE MUMBAI INDIANS CAMP!
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 6, 2025
The GOAT is Back 🐐#JaspritBumrah | #MIvsRCB pic.twitter.com/PZ4Fzv4Zbc
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल करियर?
- कुल मैच- 133
- कुल विकेट- 165
- औसत- 22.52
- इकॉनमी रेट- 7.30
ये भी पढ़ें: MI vs RCB Dream Team: ये 11 खिलाड़ी आपको कर सकते हैं मालामाल, जानें किसे बनाए कप्तान और उपकप्तान
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 मैचों के बाद इन 3 चैंपियन टीमों की हालत खराब, बार-बार मिल रही हार, फैंस हैरान