IPL 2025: सीजन 18 का 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस के सामने चुनौती पेश की. मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर आरसीबी की टीम ने 221 रन बना डाले. मुंबई की टीम इस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मुकाबला 12 रनों से हार गई. तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या की पारी बेकार चली गई. क्रुणाल पांड्या इस जीत के हीरो बने.
Well Bowled Krunal Pandya The Clutch Player…!! 💪🔥🔥
– Successfullly Defend 19 Runs In Final And Taking 4 Wickets. 🔥@krunalpandya24 #MIvRCB #RCBvsMI #Virat pic.twitter.com/53RsekGNJe---Advertisement---— 𝐓𝐡𝐞 𝐑𝐮𝐧𝐌𝐚𝐜𝐡𝐢𝐧𝐞 🜲 (@Iamlakshya_18) April 7, 2025
क्रुणाल पांड्या ने भाई को दिया गहरा घाव
हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद मुंबई इंडियंस टीम के बुरे दिन खत्म नहीं हो रहे हैं. घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस टीम को एक और मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस टीम को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी. जहां पर मिचेल सैंटनर और नमन धीर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी करने के लिए भेजा. क्रुणाल अपने तीसरे ओवर में बहुत ही महंगे साबित हुए थे. ऐसे समय में क्रुणाल ने शानदार कमबैक किया और पहले दोनों गेंदो पर विकेट हासिल कर लिया. इस ओवर में उन्होंने 3 विकेट हासिल करके सिर्फ 6 रन दिया. जिसके कारण ही मुंबई की टीम 12 रनों से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें: MI vs RCB: आरसीबी को मिला एक और मिस्टर 360, खत्म हुआ 4 सालों का इंतजार
बड़े पांड्या ने 4 बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 45 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. पांड्या के अलावा इस मुकाबले में सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने भी अच्छी गेंदबाजी की. अंत में भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल ने भी अच्छी गेंदबाजी की. आरसीबी की टीम ने इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 5 मैच में से अपना चौथा मुकाबला हारी है.
यहां पर देखें आखिरी ओवर का खेल
पहली गेंद पर सैंटनर (8) आउट हुए.
दूसरी गेंद पर उन्होंने दीपक चाहर को भी पवेलियन भेज दिया।ृ.
इसके बाद ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी करने आए और एक रन लेकर नमन धीर को स्ट्राइक दी. अब मुंबई को 3 गेंदों में 17 रन चाहिए थे.
चौथी गेंद पर नमन ने चौका लगाकर थोड़ी उम्मीद दिखाई.
लेकिन पांचवीं गेंद पर क्रुणाल ने उन्हें भी आउट कर दिया.
आखिरी गेंद पर बुमराह कोई रन नहीं बना सके.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार फेल होने के बाद भी रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, गेल-सहवाग को छोड़ दिया पीछे