IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल 2025 में सोमवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जहां आरसीबी ने मुंबई को उसी के घर में 12 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 9 विकेट खोकर 209 रन ही बना सकी.
इस मैच में पांड्या ब्रदर्स हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आमने-सामने थे. एक समय हार्दिक, क्रुणाल की गेंदों पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन आखिरी ओवर में क्रुणाल ने 3 विकेट लेकर मैच अपनी टीम की ओर मोड़ दिया. मैच के बाद क्रुणाल ने हार्दिक की बल्लेबाजी की तारीफ की और कहा कि “अंत में एक पांड्या को तो हारना ही था.”
पांड्या ब्रदर्स के बीच हुई जबरदस्त टक्कर
MI और RCB के बीच हुई इस टक्कर में पांड्या ब्रदर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान किया. आरसीबी से मिले 222 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 99 के स्कोर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बैटिंग करने उतरे हार्दिक पांड्या ने अपनी आतिशी पारी से टीम की वापसी कराई. 13वें ओवर में हार्दिक ने शुरुआती 5 गेंदों पर दो छक्के और 2 चौके की मदद से 20 रन बना डाले.
इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के ओवर में दो लगातार छक्के लगाकर मैच रोमांचक बना दिया. हार्दिक 14 गेंदों पर 42 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए. अंत में क्रुणाल ने आक्रामक बॉलिंग से मुकाबला अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैच के बाद क्रुणाल ने कहा कि ” मुझे पता है कि हार्दिक ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में एक पांड्या को तो हारना ही था.”
Krunal Pandya said, "I know Hardik batted well, but at the end of the day one Pandya had to lose". pic.twitter.com/xaAFSUF4Du
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 7, 2025
क्रुणाल ने आखिर ओवर में झटके 3 विकेट
RCB के लिए क्रुणाल पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट चटका डाले, जिसमें से 3 विकेट उन्होंने आखिरी ओवर में लिए और अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर क्रुणाल ने मिचेल सैंटनर (8) को आउट किया. इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने दीपक चाहर (0) को पवेलियन भेज दिया. फिर ट्रेंट बोल्ट बल्लेबाजी करने आए और एक रन लेकर नमन धीर को स्ट्राइक दी.
तब मुंबई को 3 गेंदों में 17 रन चाहिए थे. चौथी गेंद पर नमन ने चौका लगाकर थोड़ी उम्मीद दिखाई, लेकिन पांचवीं गेंद पर क्रुणाल ने उन्हें भी आउट कर दिया. आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह कोई रन नहीं बना सके. इस जीत के साथ RCB ने इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की, वहीं मुंबई इंडियंस को 5 मैचों में से चौथी हार झेलनी पड़ी.
Early contender for the catch of the tournament? 😉
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 7, 2025
pic.twitter.com/FbGIo76pmx
ये भी पढ़ें- IPL 2025: फिल सॉल्ट और टिम डेविड के इस चमत्कारी कैच ने पलट दिया मैच, MI के मुंह से छीनी जीत, देखें वीडियो