MI vs RCB: 5 बार की आईपीएल चैंपियन और 2 बार चैंपियंस लीग जीत चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. भले ही आईपीएल 2025 में अब तक फ्रेंचाइजी अपने पुराने रंग में नहीं नजर आई हो, लेकिन रिकॉर्ड बनाने में बिल्कुल भी पीछे नहीं है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में उतरते ही मुंबई इंडियंस की टीम ने इतिहास रच दिया है. वो ये कारनामा करने वाली पहली टीम बन गई है.
FIRST TEAM EVER!
MOST MATCHES IN T20 CRICKET
288 – MI
287 – SOMERSET
280 – HAMPSHIRE
275 – RCB
272 – SURREY
272 – KKR#IndianSportsFans #CricketPredicta #IPL2025 #ViratKohli #IPLOnCricketPredicta #CSK #RCB #MI #MSDhoni #MIvsRCB #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/SjSv3jCauV---Advertisement---— Indian Sports Fans. Fan Curated & Original (@IndianSportFan) April 7, 2025
मुंबई इंडियंस टीम ने रचा इतिहास
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरते ही मुंबई इंडियंस ने टी20 में 288 मैच खेल लिए हैं. इस मुकाबले के साथ ही मुंबई इंडियंस टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम बन गई है. इस मुकाबले में मैदान पर उतरते ही मुंबई ने समरसेट को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड की काउंटी टीम समरसेट ने अब तक 287 टी20 मैच खेले हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद हैम्पशायर ने 280 मैच खेले हैं. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 275 मैच खेले हैं. नंबर 5 पर 2 टीम मौजूद हैं. जिसमें सरे और केकेआर की टीम 272 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: T-20 में विराट का एक और बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
आरसीबी ने खड़ा किया 222 रनों का लक्ष्य
आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसका फायदा उठाकर आरसीबी की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 67 रन बनाए. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी अहम 37 रन जोड़े. कप्तान रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदो में 64 रन बना डाले. वहीं अंत में विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा सिर्फ 19 गेंदो में 40 रन बनाए. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य सभी गेंदबाजों को बहुत मार पड़ी.