IPL 2025: आईपीएल के 18 वें सीजन का 20वां मुकाबला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच हुए हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी ने बाजी मार ली. रजत पाटीदार ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली. इस मैच के बाद सीजन में पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
ऑरेंज कैप की रेस में अबी बी निकोलस पूरन टॉप पर काबिज हैं. इसके बाद इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हो चुकी है. उनके नाम 5 मैचों में इस सीजन 49.75 की औसत से 199 रन दर्ज हैं. उनके बाद साईं सुदर्शन और मिचेल मार्श भी लिस्ट में ज्यादा पीचे नहीं हैं.
पर्पल कैप की बात करें तो नूर अहमद के साथ मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी टॉप पर है. दोनों के ही नाम 4 मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मिचेल स्टार्क के नाम 9 विकेट हैं.
पूरी डिटेल की लिए वीडियो देखें..
ये भी पढ़िए- न्यूजीलैंड टीम की बढ़ गई टेंशन, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच ने छोड़ा पद