---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: RCB खत्म करेगी 10 पुराना ये सूखा? MI के खिलाफ जीत होगी बेहद खास

IPL 2025, MI vs RCB: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025, MI vs RCB
IPL 2025, MI vs RCB

IPL 2025, MI vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 7 मार्च यानी आज बड़ा मैच होना है. मुंबई के वानखेड़े में होने वाले सीजन के 20वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए खास है, क्योंकि एमआई जीत के साथ पटरी पर लौटना चाहेगी, जबकि आरसीबी के सामने 10 साल का सूखा खत्म करने की चुनौती रहेगी.

इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं. इस सीजन आरसीबी 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. वहीं मुंबई की टीम 4 मैचों में 1 जीत और तीन हार के साथ 8वें नंबर पर है. बेंगलुरु आज जीत के साथ 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी.

---Advertisement---

वानखेड़े में आखिरी बार 2015 में जीती थी RCB

दरअसल, RCB ने आखिरी बार 2015 में वानखेड़े में जीत दर्ज की थी. उस मुकाबले में विराट कोहली कप्तान थे और उन्होंने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर शानदार बल्लेबाजी की थी. RCB ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट पर 235 रन बनाए थे. मुंबई की टीम जवाब में 196 रन ही बना सकी थी और RCB ने 39 रन से जीत हासिल की थी. ये वही मैच था, जिसमें कोहली-डिविलियर्स ने तूफानी पारियां खेली थीं.

कोहली-डिविलियर्स ने माचई थी तबाही

एबी डिविलियर्स ने 59 गेंदों में 133 नाबाद रन बनाए थे, जबकि विराट ने 50 गेंदों में 82 रन किए थे. दोनों के बीच 215 रन की साझेदारी हुई थी, जो आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. उस मैच मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे धाकड़ गेंदबाज थे, लेकिन वो भी इन दोनों के सामने बेबस नजर आए थे.

क्या आज जीत पाएगी आरसीबी?

2015 में मिली उस जीत बाद वानखेड़े में आरसीबी जीत के लिए तरस गई. पिछले 10 सालों में उसे यहां एक भी जीत नसीब नहीं हुई. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB इस बार वानखेड़े में जीत का सूखा खत्म कर पाएगी, या मुंबई एक बार फिर घरेलू मैदान पर शानदार वापसी करेगी.

IPL 2025, MI vs RCB मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, विल जैक्स, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रित बुमरा, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर

आरसीबी– फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI ने इशांत शर्मा पर ठोका जुर्माना, किस बात की मिली सजा?

ये भी पढ़ें: ‘मुझे हजम नहीं हुआ’, छलक गया सिराज का दर्द, टीम इंडिया से बाहर होने पर कही ये बात

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Shubham Dubey
क्रिकेट

DC vs RR: मैदान पर उतरते ही शुभम दुबे ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के शुभम दुबे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान सुपर ओवर में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

View All Shorts