MI vs SRH: आईपीएल 2025 में अब सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है. फिट होने के बाद बुमराह लगातार अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस की टीम अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है. ये मुकाबला बुमराह के लिए बेहद खास बन गया है. जिसका कारण उनका परिवार है. इस मुकाबले में जूनियर बुमराह स्टैंड में मां संजना गणेशन के साथ बैठकर पिता को सपोर्ट करते हुए नजर आए.
ANGAD BUMRAH CHEERING FOR JASPRIT BUMRAH !
What a bowl to dismiss Heinrich Klassen, He dismissed Klassen for the first time in T20 Cricket#JaspritBumrah #BCCI #T20Cricket #BCCI #SRHvsMI #MIvsSRH pic.twitter.com/6bfAALeZg5---Advertisement---— Priyanshu Kumar (@priyanshusports) April 17, 2025
पिता को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे जूनियर बुमराह
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का परिवार उन्हें सपोर्ट करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में नजर आया. मां संजना गणेशन के साथ अंगद बुमराह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 4 सितंबर 2023 को संजना और जसप्रीत माता-पिता बने थे. उसके बाद टी20 विश्व कप 2024 के दौरान फैंस ने पहली बार अंगद को देखा था. अभी कुछ समय पहले ही अंगद की क्रिकेट खेलते हुए तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जसप्रीत की पत्नी संजना गणेशन भी क्रिकेट एंकर हैं. वायरल तस्वीर में संजना बेटे अंगद से मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए चीयर करवा रही हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार के साथ मिलकर सचिन तेंदुलकर ने उठाया बड़ा कदम, ऐसे करेंगे युवा पीढ़ी की मदद
जसप्रीत बुमराह ने किया शानदार प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस टीम के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुकाबले में बुमराह ने 4 ओवर में 5.20 की इकॉनमी से 21 रन देकर 1 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है. बुमराह ने मुकाबले में खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन को पवेलियन भेजा. टी20 फॉर्मेट में बुमराह ने पहली बार क्लासेन का विकेट चटकाया है. मुंबई इंडियंस टीम की शानदार गेंदबाजी के कारण ही हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हो सकता है एशिया कप विनर कप्तान! गेंद और बल्ले दोनों से मचाता है धमाल