MI vs SRH: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला मुकाबला बेहद खास है. दोनों की टीमों ने पिछले मैच में जीत दर्ज करके फॉर्म में वापसी की है. ऐसे में वो इस मुकाबले में भी जीत दर्ज करके टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेंगे. इस मुकाबले में हारने वाली टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता कठिन हो जाएगा. दोनों ही टीमें अब तक 4-4 मुकाबले आईपीएल 2025 में हार चुकी हैं.
Hyderabad ✈️ Mumbai #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/01xVYIy3BR
---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 14, 2025
जीत की लय रखना होगा बरकरार
हार्दिक पांड्या की टीम पिछले मुकाबले में हारा हुआ मैच जीत गई थी. ऐसे में इस टीम का आत्मविश्वास बहुत ज्यादा बढ़ गया है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली है. ऐसे में रोहित शर्मा पर फ्रेंचाइजी भरोसा बनाए रखेगी. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को अब कमाल करना होगा.
वहीं पैट कमिंस की टीम ने पिछले मुकाबले में 246 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक चेस कर लिया था. जिसके कारण ही इस मुकाबले में टीम प्लेइंग 11 में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी. वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद के बल्लेबाज रनों की बारिश कर सकते हैं. जिसके कारण ही मुकाबले में गेंदबाजों के बीच डर का माहौल रहेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मैच विनर खिलाड़ी की लखनऊ टीम में हुई वापसी, CSK के खिलाफ हार के बाद मिली बड़ी खुशखबरी
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर– कर्ण शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा.
इंपैक्ट प्लेयर– अभिनव मनोहर
ये भी पढ़ें: MI vs SRH Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका तो बनेंगे मालामाल! कप्तान के लिए पहली पसंद होगा ये बल्लेबाज