---Advertisement---

क्रिकेट

MI vs SRH: रोहित शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में जड़ा अनोखा ‘शतक’! अपने नाम किए 2 बड़े रिकॉर्ड 

MI vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हिटमैन के आक्रामक बल्लेबाजी की झलक देखने को मिली. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित के बल्ले से 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. जिसके कारण ही हिटमैन ने 2 बहुत बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

MI vs SRH: IPL 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चल रहा है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और 6 बार आईपीएल चैंपियन रह चुके रोहित लगातार खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हालांकि हिटमैन की झलक देखने को मिली. वानखेड़े स्टेडियम में रोहित के बल्ले से 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. जिसके कारण ही हिटमैन ने 2 बहुत बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए. पहला छक्का जड़ते ही हिटमैन ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 100 छक्के पूरे कर लिए. आईपीएल में वो ऐसा करने वाले ओवरऑल चौथे और वानखेड़े में छक्कों का शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 250 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हिटमैन ने वानखेड़े स्टेडियम में 102 छक्के मारे हैं. वहीं विराट कोहली ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 130 छक्के जड़े हैं. वहीं क्रिस गेल ने भी बेंगलुरु के मैदान पर 127 छक्के मारे हैं. एबी डिविलियर्स के नाम भी चिन्नास्वामी में 118 छक्के दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें: क्यों आउट होने के बाद भी पवेलियन नहीं लौटे रिकेल्टन? जानें क्या कहता है आईपीएल का ये नियम

---Advertisement---

फॉर्म में नहीं चल रहे हैं हिटमैन 

हैदराबाद के खिलाफ बने 26 रन इस सीजन में रोहित शर्मा का सबसे बड़ा स्कोर है. चेन्नई के खिलाफ हिटमैन अपना खाता नहीं खोल सके थे. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी सिर्फ 8 रन बनाए थे. केकेआर के खिलाफ 13 रन तो वहीं आरसीबी के खिलाफ 17 रन जोड़े थे. पिछले मुकाबले में हिटमैन के बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 18 रन बनाए थे. मुंबई की टीम अपना अगला मुकाबला इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. जहां पर हिटमैन बड़ी पारी खेलने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: MI vs SRH: मां संजना गणेशन के साथ पिता को सपोर्ट करने पहुंचे जूनियर बुमराह, वायरल हुई प्यारी तस्वीर

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB
क्रिकेट

IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को RCB को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 7 में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे.

View All Shorts