IPL 2025: आईपीएल में इस बार हुए मेगा ऑक्शन के चलते कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदली है. टीम के साथ-साथ कई खिलाड़ियों की किस्मत भी बदलती हुई नजर आ रही है. पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस सीजन लखनऊ के लिए खेल रहे हैं. मेगा ऑक्शन में उनको टीम ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. लखनऊ की टीम में आते ही उनके बल्ले की गूंज भी जमकर सुनाई दे रही है. इस सीजन में अब तक खेले दोनों मुकाबलों में उन्होंने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़े हैं.
MITCHELL MARSH in fifty in 21
balls 🔥🔥
Lucknow team good start ipl 🙏#DCvsLSG pic.twitter.com/S1BMbIfvV4---Advertisement---— Rajendra Choudhary (@Rajukhokhar32) March 24, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के लिए रहे थे फ्लॉप
मिचेल मार्श साल 2022 में दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे. अब तक फ्रेंचाइजी के लिए खेले तीन सीजन में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उनके पिछले सीजन की ही बात करें तो टीम के लिए 4 मैचों में वो केवल 61 रन ही बना पाए थे. पिछले तीन सीजन में वो 21 मैच खेलते हुए टीम के लिए 440 रन ही बना पाए. गेंदबाजी में उन्होंने पिछले सीजन में केवल 1 विकेट ही हासिल किया था.
LSG’s big guns dominate! 💙🔥
.
Nicholas Pooran and Mitchell Marsh lead the Orange Cap chase in style! 🧡💥#IPL2025 #LSG #OrangeCap#OrangeCap #NicholasPooran #MitchellMarsh #CricketFever pic.twitter.com/5V8frWDB7W---Advertisement---— Sports updates (@Sportsu26269313) March 28, 2025
लखनऊ के लिए धमाकेदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में वापसी से पहले वो इंजर्ड थे और इसी के चलते वो केवल बतौर बल्लेबाज ही खेल रहे हैं. अपनी पुरानी टीम दिल्ली के खिलाफ उन्होंने पहले मैच में 72 रनों की पारी खेली तो वहीं इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच में भी उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 52 रन बनाए. आईपीएल करियर में उनके नाम अब तक 5 अर्धशतक हैं जिसमें से 2 इस सीजन में ही आए हैं.
ये भी पढ़िए- आईपीएल के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जानें किस टीम का था हिस्सा