IPL 2025: क्रिकेट जगत में इस समय आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है. आईपीएल के अलावा विश्व भर में कई दूसरे लीग टूर्नामेंट भी आयोजित किए जाते हैं. इन्हीं में से एक मेजर क्रिकेट लीग (MLC) भी है. आईपीएल में लखनऊ की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहे ओपनर मिचेल मार्श को पहली बार मेजर क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिला है. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स ने उनको साइन कर लिया है. इस टीम में पहले से ही कॉन्वे, नूर अहमद और प्लेसिस जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं.
All the way from Joburg ➡️ Texas! 💛
Donovan is here to Roar! 🦁💥#MLC2025#WhistleForTexas#AllYouNeedIsYellove pic.twitter.com/tCQypdgiTb---Advertisement---— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) April 9, 2025
जून में खेला जाएगा टूर्नामेंट
मेजर क्रिकेट लीग (MLC) का नया सीजन 13 जून से शुरू होने जा रहा है. इस बार भी टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. हाल ही में कुछ दिनों पहले टीमों की तरफ से रिटेंशन लिस्ट जारी की गई थी और अब विदेशी खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा जा रहा है. टेक्सास सुपर किंग्स मिचेल मार्श के साथ-साथ साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा को भी टीम में शामिल किया है. फरेरा साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा हैं.
All the way from Joburg ➡️ Texas! 💛
Donovan is here to Roar! 🦁💥#MLC2025#WhistleForTexas#AllYouNeedIsYellove pic.twitter.com/tCQypdgiTb---Advertisement---— Texas Super Kings (@TexasSuperKings) April 9, 2025
आईपीएल में मार्श के बल्ले की गूंज
आईपीएल 2025 में मिचेल मार्श का बल्ला जमकर गरजता हुआ दिखाई दे रहा है. लखनऊ की तरफ से खेलते हुए वो ओपनिंग कर रहे हैं और अभी तक 5 मैचों में 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. निकोलस पूरन के साथ वो भी ऑरेंज कैप की रेस में लगातार बने हुए हैं. उन्होंने इस सीजन 5 मैच खेलते हुए 53 का बेहतरीन औसत से 265 रन बनाए हैं.
YOU CAN'T DO THAT, BISON 👀👀#MitchelMarsh #Marsh #LSGvKKR #KKRvLSG #IPL2025pic.twitter.com/8GJ6gQVgqZ
— CREX (@Crex_live) April 8, 2025
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मार्श इंजर्ड हो गए थे और उन्होंने सीधे आईपीएल में ही वापसी की है. इंजरी के चलते वो इस आईपीएल में केवल बतौर बल्लेबाज खेल रहे हैं. लखनऊ ने उनको मेगा ऑक्शन में 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RCB के खिलाफ होगी Faf du Plessis की वापसी? कोच ने दिया इंजरी अपडेट