---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: मिशेल मार्श ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मचाया तहलका, लखनऊ के लिए खेली धमाकेदार पारी

IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ओपनर मिचेल मार्श ने 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तुफानी बल्लेबाजी की.

Mitchel Marsh

IPL 2025: आईपीएल 2025 में शुक्रवार (04 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर मिचेल मार्श ने तूफानी पारी. उन्होंने मैदान पर उतरने के साथ ही मुंबई के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी. मार्श और एडेन मार्क्रम ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 69 रन बनाए.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ की ओर से मार्श और मार्क्रम ने टीम का शानदार शुरुआत दिलाई.

---Advertisement---

मिशेल मार्श का धमाकेदार प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने अपने शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में ही शानदार फिफ्टी पूरी की. इसके बाद उन्होंने 31 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली. मार्श की इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.55 रहा. उनकी इस पारी के साथ, वे लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पॉवरप्ले में फिफ्टी बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

---Advertisement---

इससे पहले यह कारनामा काइल मेयर्स ने किया था, जिन्होंने 2023 के आईपीएल सीजन में दो बार पॉवरप्ले में ही फिफ्टी बनाकर सनसनी मचाई थी. मार्श ने अपने साथी एडेन मारक्रम के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की, जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स को मैच में मजबूत शुरुआत मिली.

लखनऊ ने बनाए 203 रन

मुंबई के खिलाफ टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 203 रनों का टारगेट सेट किया. ओपनर मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम ने पावप्ले में तूफानी बल्लेबाजी की और बिना विकटे खोए 69 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. इसके बाद आयुष बडोनी (30) और डेविड मिलर के 14 गेंदों में 27 रनों की मदद से लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रनों का टारगेट सेट किया. मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें:- LSG vs MI: 0,15,2,2… फिर फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.