IPL 2025: आईपीएल डेब्यू पर फुस्स हुआ रिकी पोंटिंग का भरोसेमंद खिलाड़ी, BBL में ठोका था तूफानी शतक
IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए अपना डेब्यू कर रहे मिच ओवन पहले ही मैच में फ्लॉप साबित हुए. वो इस मैच में एक रन भी नहीं बना पाए. पंजाब ने उन्हें मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था.

IPL 2025: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में रिकी पोंटिंग का भरोसेमंद खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा है. इस खिलाड़ी से हर किसी को काफी उम्मीदें थी लेकिन वो पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया. हम बात कर रहे हैं मिच ओवन की, उन्होंने बीबीएल के फाइनल में धमाकेदार पारी खेल टीम को खिताबी जीत दिलाई थी. ग्लेन मैक्सवेल की इंजरी के बाद उनको टीम में शामिल किया गया था.
तेज गेंदबाज मफाका ने किया शिकार
मिच ओवन अपने पहले ही मैच में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनको पावरप्ले में ही खेलने का मौका मिला. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मफाका की गेंद पर शॉट मारने के चक्कर में वो संजू सैमसन को कैच थमा बैठे. उन्होंने इस मैच में एक भी रन नहीं बनाया. पोंटिंग को इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर बहुत भरोसा था इसी के चलते पीएसएल को बीच में छोड़ आईपीएल के लिए बुलाया गया था.
UPDATE: Mitchell Owen replaces Glenn Maxwell for the rest of #TATAIPL 2025 season. pic.twitter.com/yX7Z8uamMt
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 4, 2025
बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं ओवन
मिच ओवन को ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में गिना जाता है. वो अपने दम पर किसी भई मैच का रुख पलट सकते हैं. बीबीएल में उन्होंने ऐसा कई बार कर के भी दिखाया है. हॉबर्ट हरीकेन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने फाइनल मैच में शतक जड़ा था और टीम को जीत दिलाई थी. लीग के आखिरी सीजन में उन्होंने 2 शतक जड़े थे. उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 34 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें वो 646 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही उनके नाम 10 विकेट भी दर्ज हैं.
Just because, here's every ball to enjoy from Mitch Owen's 108 off 42 in the BBL14 Final 🔥 pic.twitter.com/PE3yoQY9wL
— 7Cricket (@7Cricket) May 15, 2025
मैक्सवेल की जगह मिली टीम में जगह
मिच ओवन को मैक्सवेल की जगह टीम में शामिल किया गया था. मैक्सवेल फिंगर इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. ओवन को फ्रेंचाइजी ने 3 करोड़ रुपये में टीम में जोड़ा है. मैक्सवेल के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो वो बहुत ही खराब रहा है. उन्होंने इस सीजन खेली 6 पारियों में केवल 48 रन बनाए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस पर क्या पड़ा असर? जानें कौन आगे, कौन पीछे?