---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: Mitchell Starc के सामने फुस्स क्यों हो जाते हैं निकोलस पूरन? डराने वाले हैं आंकड़े

IPL 2025 DC vs LSG: मिचेल स्टार्क ने टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज निकोलस पूरन पर अपना दबदबा कायम रखा है. इस सीजन वो उनको 2 बार आउट कर चुके हैं. पूरन का बल्ला स्टार्क के खिलाफ खामोश हो जाता है. पढ़िए पूरी खबर

Nicolas Pooran
Nicolas Pooran

IPL 2025: निकोलस पूरन आईपीएल 2025 के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के लिए इस सीजन में लगातार रन बनाए हैं लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने वो हमेशा आउट होते नजर आते हैं. इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में भी स्टार्क ने ही पूरन का विकेट चटकाया था और इकाना में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने ही पूरन का विकेट हासिल किया. 7 पारियों में दोनों का आमना सामना हुआ है जिसमें से 5 बार स्टार्क उनको आउट करने में सफल रहे हैं.

दिल्ली के खिलाफ फ्लॉप हुए पूरन

इकाना में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को सलामी बल्लेबाजों से शानदार शुरुआत मिली. पहला विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन क्रीज पर आए. अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में तुरंत बदलाव करते हुए मिचेल स्टार्क को गेंद सौंपी और उन्होंने विकेट हासिल कर ली. पूरन इस मैच में केवल 5 गेंद ही खेल पाए और उनके बल्ले से केवल 9 रन ही निकले.

शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार्क

केकेआर के लिए पिछला सीजन मिचेल स्टार्क के लिए कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इस सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने उनको मेगा ऑक्शन में 11.75 करोड़ में खरीदा था. फ्रेंचाइजी के लिए उनकी गेंदबाजी भी टॉप क्लास की रही है. अभी तक खेले 8 मैचों में वो 11 विकेट चटका चुके हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में उनके दम पर ही टीम ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी को देख क्यों बौखलाया पाकिस्तान! वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.