IPL 2025: निकोलस पूरन आईपीएल 2025 के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने लखनऊ के लिए इस सीजन में लगातार रन बनाए हैं लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने वो हमेशा आउट होते नजर आते हैं. इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पहले मैच में भी स्टार्क ने ही पूरन का विकेट चटकाया था और इकाना में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने ही पूरन का विकेट हासिल किया. 7 पारियों में दोनों का आमना सामना हुआ है जिसमें से 5 बार स्टार्क उनको आउट करने में सफल रहे हैं.
POORAN BEST BATTER OF THE SEASON:
First match – Starc gets Pooran.
Second match – Starc gets Pooran. pic.twitter.com/TpjkH0i3cv---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 22, 2025
दिल्ली के खिलाफ फ्लॉप हुए पूरन
इकाना में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में लखनऊ को सलामी बल्लेबाजों से शानदार शुरुआत मिली. पहला विकेट गिरने के बाद निकोलस पूरन क्रीज पर आए. अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में तुरंत बदलाव करते हुए मिचेल स्टार्क को गेंद सौंपी और उन्होंने विकेट हासिल कर ली. पूरन इस मैच में केवल 5 गेंद ही खेल पाए और उनके बल्ले से केवल 9 रन ही निकले.
Mitchell Starc vs Nicholas Pooran – 7 innings, 5 wickets 🙌 pic.twitter.com/Opf4qWtGI5
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 22, 2025
शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार्क
केकेआर के लिए पिछला सीजन मिचेल स्टार्क के लिए कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इस सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने उनको मेगा ऑक्शन में 11.75 करोड़ में खरीदा था. फ्रेंचाइजी के लिए उनकी गेंदबाजी भी टॉप क्लास की रही है. अभी तक खेले 8 मैचों में वो 11 विकेट चटका चुके हैं. राजस्थान के खिलाफ मैच में उनके दम पर ही टीम ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी को देख क्यों बौखलाया पाकिस्तान! वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान