IPL 2025, RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर GT गेंदबाजों ने आरसीबी की हालत पतली कर दी. खासकर मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त गेंदबाजी की, ऐसा लग रहा है जैसे वो अपनी पुरानी टीम से बदला ले रहे हों. अब तक वो बेंगलुरु के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं.
सिराज ने RCB का टॉप ऑर्डर किया ध्वस्त
गुजरात के लिए खेल रहे मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की और अपनी पुरानी टीम की बखिया उधेड़ दी है. अपने होम ग्राउंड पर खेल रही RCB टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 8 रन के स्कोर पर विराट कोहली आउट हो गए. कोहली को अरशद खान ने पवेलियन भेजा. कोहली ने 7 रन बनाए. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने पहले देवदत्त पडिक्कल (4 रन) और फिर फिल साल्ट (14 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया. सिर्फ 35 रन के अंदर RCB के तीन विकेट गिर चुके थे. साल्ट का विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने सेलिब्रेशन से जाहिर किया कि चिन्नास्वामी में अब भी उनका दबदबा है.
A Phil Salt orbiter 🚀
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2025
followed by…
A Mohd. Siraj Special \|/ 🫡
It's all happening in Bengaluru 🔥
Updates ▶ https://t.co/teSEWkWPWL #TATAIPL | #RCBvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/a8whsXHId3
RCB ने कर दिया था रिलीज
गौरतलब है कि सिराज IPL 2025 से पहले तक RCB का हिस्सा थे. 2018 से 2024 तक उन्होंने बेंगलुरु के लिए खेला, लेकिन इस सीजन से पहले RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया. फिर मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 12.25 करोड़ में खरीद लिया.
लिविंगस्टोन को भी किया चलता
पडिक्कल और साल्ट के बाद सिराज ने अपने आखिरी ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को भी पवेलियन भेज दिया. लिविंगस्टोन पहले ही फिफ्टी जमा चुके थे, लेकिन 19वें ओवर में सिराज की दूसरी ही गेंद पर उनका खेल खत्म हो गया. सिराज ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट झटके.
आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए. लिविंगस्टोन ने 40 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जितेश शर्मा ने 33 रन जोड़े. आखिर में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन ठोककर स्कोर को 169 तक पहुंचाया, लेकिन आखिरी गेंद पर उन्हें प्रसिद्ध कृषणा ने बोल्ड कर दिया. अब गुजरात को जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा.
ये भी पढ़ें- BCCI ने Team India के होम सीरीज का किया ऐलान, भारत दौरे पर आएगी ये 2 टीम