IPL 2025: सीजन 18 के मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने अच्छा खासा पैसा खर्च किया, लेकिन उसके बाद अब इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा रहा है. इन खिलाड़ियों ने पहले भी आईपीएल में खेलकर खुद को साबित किया हुआ है. जिसके बाद वो आधे से ज्यादा टूर्नामेंट खत्म होने के बाद इन खिलाड़ियों को बेंच ही गर्म करनी पड़ रही है. ऐसे ही 7 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
महिपाल लोमरोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में महिपाल लोमरोर को 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा है. हालांकि उसके बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है. लोमरोर इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेल चुके हैं.
LSG's Shahbaz Ahmed reflects on his journey with Rishabh Pant, from their U-16 days to now being teammates in the IPL. He shares insights into Pant's leadership and how it enhances the team’s performance.
— Hook (@hookonline_) April 22, 2025
Watch full interview here: https://t.co/jG060gZPtl#ShahbazAhmed… pic.twitter.com/FyPKs24Ybl
शाहबाज अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में ऑलराउंडर शाहबाद अहमद को 2.40 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. शाहबाज अहमद को इसके बाद भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है. इससे पहले शाहबाज अहमद सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं.
मुजीब उर रहमान
अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को मुंबई इंडियंस की टीम ने 2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. मुजीब उर रहमान इससे पहले पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आ चुके हैं. रहमान को भी प्लेइंग 11 में मौका दिया जा रहा है.
रीस टॉपली
मुंबई इंडियंस की टीम ने मुजीब उर रहमान के साथ ही साथ रीस टॉपली को भी अपने साथ जोड़ा है. मेगा ऑक्शन में टॉपली पर 75 लाख की बोली लगी थी. ट्रेंट बोल्ट लगातार इस टीम के लिए खेल रहे हैं, जिसके कारण ही टॉपली को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल पा रही है.
लुंगी एंगीडी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मेगा ऑक्शन में लुंगी एंगीडी को 1 करोड़ रुपए में खरीदा है. एंगीडी को प्लेइंग प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पा रहा है. एंगीडी को जोश हेजलवुड के कारण मौका नहीं पा रहा है. एंगीडी अभी भी बेंच ही गर्म कर रहे हैं.
टी नटराजन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन में टी नटराजन को 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा था. हालांकि उसके बाद भी नटराजन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया जा रहा है. उनसे पहले फ्रेंचाइजी मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को मौका दे रही है.
ये भी पढ़ें: RR vs MI Dream Team: ये 11 प्लेयर्स बना सकते हैं करोड़पति! कप्तान के लिए ये खिलाड़ी है परफेक्ट
गेराल्ड कोएट्जी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को भी गुजरात टाइटंस की टीम ने 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा है. गेराल्ड को भी कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग 11 में मौका नहीं दे रहे हैं. कप्तान गिल भारतीय तेज गेंदबाजों को पर फिलहाल ज्यादा भरोसा जता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: RR vs MI: सूर्यवंशी अब करेंगे बुमराह का सामना, राजस्थान के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला