IPL 2025 में इन 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने बल्ले से मचाई तबाही, एक ने 39 गेंदों पर ठोका है शतक
IPL 2025 Uncapped Players: आईपीएल 2025 में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रभावशाली प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है. इसमें कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने इस सीजन रन बनाने के मामले में दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
IPL 2025 Uncapped Players: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल हमेशा से नए उभरते खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए एक बड़ा मंच रहा है. आईपीएल के 18वें सीजन में भी कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता और रातों-रात स्टार बन गए है. कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने इस सीजन अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से रन बनाने के मामले में दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर.
1. प्रभसिमरन सिंह
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने जिन दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें से एक प्रभसिमरन सिंह थे. पंजाब ने प्रभसिमरन को 4 करोड़ रिटेन किया था और इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपना पूरा दम भी दिखाया है. उन्होंने अब तक 14 मैचों 35.64 की औसत और 165.78 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 499 रन ठोक दिए हैं. प्रभसिमरन इस सीजन पंजाब की बैटिंग लाइनअप की धड़कन बने हुए हैं.
2. प्रियांश आर्या
आईपीएल 2025 के सबसे बड़े सरप्राइज पैकेज 23 साल के प्रियांश आर्या रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ में खरीदा था. प्रियांश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया और वहीं से पंजाब की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने आईपीएल में भी पैसा वसूल परफॉर्मेंस दिया. प्रियांश अब तक खेले 14 मैचों में 30.28 की औसत और 183.55 की स्ट्राइक रेट से 424 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.
उन्होंने मुल्लांपुर में CSK के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 39 गेंदों में शतक ठोका और 103 रनों की धमाकेदार पारी खेली. यह आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से पांचवां सबसे तेज शतक है. आर्या इस सीजन पंजाब की सबसे बड़ी खोज बनकर उभरे हैं.
3. आयुष बदोनी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए आयुष बदोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. बदोनी भी फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरे उतरे और लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने अब तक खेले 13 मैचों में 32.90 की औसत और 148.19 की स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं. बदोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 40 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
4. अभिषेक पोरेल
दिल्ली कैपिटल्स ने जब अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ में रिटेन किया था, तो कुछ लोगों को हैरानी हुई, लेकिन पोरेल ने अपने प्रदर्शन से सबका मुंह बंद कर दिया. पोरेल ने इस सीजन खेले 13 मैचों में 25.42 की औसत और 149.88 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए. LSG के खिलाफ उन्होंने कमाल की पारी खेली थी और 36 गेंदों पर 51 रन ठोककर दिल्ली को जीत दिला दी. इसके अलावा, उन्होंने राजस्थान के खिलाफ भी 49 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर खुद को साबित किया और भविष्य के लिए एक होनहार बल्लेबाज के रूप में उभरे हैं.
5. अंगकृष रघुवंशी
अंगकृष रघुवंशी को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था. उन्होंने टीम के लिए इस सीजन कुल 12 मैच खेले, जिसमें 11 पारियों में बल्लेबाजी की. इन पारियों में उन्होंने 139.53 की स्ट्राइक रेट से कुल 300 रन बनाए. उनका प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम रहा और उन्होंने कई मुकाबलों में महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. अंगकृष ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से यह साबित किया कि टीम ने उन पर जो भरोसा जताया, वह बिलकुल सही था.
A dream run that hints at a bright future ✨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
Which of these young guns has impressed you the most ? 🤔#TATAIPL pic.twitter.com/jP2PgWar6b
ये भी पढ़ें- IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने ऑरेंज कैप की लड़ाई को किया रोमांचक, सुदर्शन और गिल के लिए बड़ा खतरा