IPL 2025: इतिहास रचने से महज 8 विकेट दूर हैं रवींद्र जडेजा, इस सीजन टूटेगा ये महारिकार्ड?
Most Wicket For CSK: बाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में अगर 8 विकेट ले लेते हैं तो इतिहास रच देंगे. वो चेन्नई के लिए टॉप विकेट टेकर बनने की तरफ बढ़ रहे हैं.

Most Wicket For CSK: आईपीएल में जिन टीमों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. उनमें 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का नाम नंबर 1 पर है. ये टीम इस सीजन बुरी तरह फ्लॉप रही है. टीम की बल्लेबाजी उस स्तर की नहीं दिखी, जिसके लिए चेन्नई की टीम पहचानी जाती रही है. सीएसके को आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का 9वां मैच खेलना है, इस मुकाबले में सीएसके के मैच विनर रवींद्र जडेजा पर सबकी नजर रहेगी. वो एक महारिकॉर्ड तोड़ने की तरफ कुछ और कदम बढ़ा सकतेत हैं. इस सीजन स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका है.
जडेजा के पास इतिहास रचने का मौका
रवींद्र जडेजा के पास चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप विकेट टेकर बनने का बढ़िया मौका है. बाएं हाथ का यह स्पिनर इस लीग में चेन्नई की टीम के लिए 194 मैचों में 147 शिकार कर चुका है. नंबर एक पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 154 विकेट निकाले थे. अब 8 विकेट लेते ही जडेजा उन्हें पीछे छोड़ देंगे.
CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर
खिलाड़ी का नाम | मैच | विकेट |
---|---|---|
ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) | 130 | 154 |
रवींद्र जडेजा (RA Jadeja) | 194 | 147 |
रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) | 128 | 125 |
एल्बी मोर्कल (JA Morkel) | 92 | 91 |
ऑलराउंडर के तौर पर जडेजा का शानदार रिकॉर्ड
रवींद्र जडेजा ने आईपीएल में 248 मैचों में 3108 रन बनाए हैं और 165 विकेट हासिल किए हैं. उनकी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी दोनों टीम के लिए अहम साबित होती रही है. वह किसी भी मुकाबले का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं.
प्वाइंट टेबल में कहां है CSK?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले गए 8 मैचों में केवल 2 में जीत दर्ज की है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम के पास केवल 4 अंक हैं और उसका नेट रन रेट माइनस 1.392 है, जिससे वह अंकतालिका में सबसे नीचे है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: वो 5 खिलाड़ी, जिन्होंने बदल दी RCB की किस्मत, नंबर 4 वाला विरोधियों के लिए बना ‘सिरदर्द’