IPL 2025: MS Dhoni नहीं, CSK का ये खिलाड़ी था ‘रियल चेस मास्टर’, जब से गया तब से जीत को तरस गई येलो आर्मी
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक है. इस फ्रेंचाइजी ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं कुल 12 बार प्लेऑफ में भी जगह बनाई है. CSK की टीम ने 10 बार आईपीएल फाइनल भी खेला है.

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी आईपीएल में सबसे सफल टीमों में से एक है. इस फ्रेंचाइजी ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं कुल 12 बार प्लेऑफ में भी जगह बनाई है. CSK की टीम ने 10 बार आईपीएल फाइनल भी खेला है. आईपीएल में नए रिकॉर्ड बनाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब मैदान पर बुरी तरह से फेल हो रही है. जिसके कारण ही अब टीम की पोल भी खुल गई है. इस फ्रेंचाइजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ये स्टार खिलाड़ी सबसे बड़ा चेस मास्टर था.
CSK in IPL
Number of times Chased 180+
With Suresh Raina – 9 times
Without Suresh Raina – 0 time*#IPL2025---Advertisement---— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) March 31, 2025
MS Dhoni नहीं ये खिलाड़ी था CSK का सबसे बड़ा मैच विनर
सीएसके के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को माना जाता है, लेकिन आंकड़े कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 180+ रनों के लक्ष्य का पीछा सुरेश रैना की मौजूदगी में 9 बार किया था. रैना के जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार भी 180+ रनों का पीछा नहीं कर सकी है.
इसके साथ ही रैना जिस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं, उस सीजन में सीएसके की टीम प्लेऑफ में जरूर खेली है. रैना की मौजूदगी में चेन्नई को पावरप्ले में कभी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा था. हालांकि इस स्टार खिलाड़ी को चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में खरीदा ही नहीं था. रैना को सीएसके से गए हुए 4 साल हो चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी टीम को अब तक उनका विकल्प नहीं मिल सका है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK को बीच मझधार में छोड़ आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी, गुस्से से झल्ला गई क्यूट फैन, वीडियो हुआ वायरल
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर हैं सुरेश रैना
आईपीएल में सुरेश रैना ने कुल 205 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने 32.52 की शानदार औसत से 5528 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136.76 का रहा है. रैना ने आईपीएल में 1 शतक और 39 अर्धशतक भी जड़े हैं. रैना ने बतौर फील्डर 108 कैच आईपीएल में पकड़े हैं. गेंद के साथ मिस्टर आईपीएल ने 44.72 की औसत से 25 विकेट भी हासिल किया है. सुरेश रैना ने आईपीएल में सिर्फ 2 टीमों के लिए ही खेला है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा उन्होंने 2 सीजन गुजरात लायंस के लिए कप्तानी भी की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आखिर क्यों ऊपर बैटिंग करने नहीं आ रहे Ms Dhoni? CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताई पूरी बात