IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा समय में आलोचना का सामना कर रहे हैं. दरअसल धोनी पिछले 3 मैच में लगातार बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन मैदान पर कोई इंपैक्ट नहीं छोड़ सके. इस बीच धोनी का एक पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. धोनी ने एक ड्रीम टीम चुनी है. जिससे रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम गायब है. धोनी ने अपने पूर्व 4 साथी खिलाड़ियों को अपना फेवरेट चुना है.
Players MS Dhoni would like to see play together:
Sehwag, Sachin and Ganguly (At their prime). Also talked about Yuvi's six sixes in the end.
The most secure cricketer ❤ @msdhoni pic.twitter.com/DEBKPBqTFK---Advertisement---— ` (@WorshipDhoni) April 6, 2025
MS Dhoni की ड्रीम टीम के 3 बड़े सितारे
राज शामानी को दिए पॉडकास्ट में जब धोनी से उनके फेवरेट खिलाड़ियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी विदेशी खिलाड़ी का नाम लेने के बजाय भारतीय दिग्गजों को चुना. फेवरेट खिलाड़ियों को के बारे में बोलते हुए धोनी ने कहा, ‘हां, मैं अपने भारतीय खिलाड़ी के साथ ही रहूंगा. वीरु पा (वीरेंद्र सहवाग) पारी की शुरुआत करेंगे, तो उनके साथ सचिन और दादा (सौरव गांगुली) होंगे. क्योंकि, आप जानते हैं, जब आप इन सभी को अपने पीक पर सोच कर मौका देते हैं तो खूबसूरती यह है कि आपको इससे बेहतर कोई और नहीं नजर आएगा. लेकिन क्रिकेट उतार-चढ़ाव का खेल है. इसलिए चुनना मुश्किल है, लेकिन बड़े होते हुए, हम सभी ने इन खिलाड़ियों को वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करते देखा है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच R Ashwin ने उठाया बड़ा कदम, अब CSK के लिए नहीं करेंगे ये काम
रोहित-विराट हुए नजरअंदाज
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम धोनी ने नहीं लिया. इसके बदले उन्होंने युवराज सिंह की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप जानते हैं, जब युवी (युवराज सिंह) छक्के मार रहे थे, तो आप कहते थे हम किसी और नहीं देखना चाहते. इसलिए मैं सिर्फ एक को क्यों चुनूं? मैं सभी का आनंद क्यों नहीं ले सकता? उन सभी ने भारत की सफलता में योगदान दिया है. यह सुनिश्चित करते हुए कि हम जहां भी केले, कई टूर्नामेंट जीते.’
ये भी पढ़ें: PSL-10 में लगी विदेशी सितारों की ‘बहार’, वॉर्नर से विलियमसन तक, कौन मचाएगा धमाल?