क्रिकेट के मैदान पर रणनीति का उस्ताद कहे जाने वाले एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान संभाल लिए हैं. जब 2024 के सीजन से पहले उन्होंने टीम की कमान छोड़ी थी, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो फिर से कप्तान बनेंगे. लेकिन किस्मत और हालात ने एक बार फिर उन्हें कमान थमा दी और इस बार मैदान में उतरते ही उन्होंने इतिहास रच दिया.
धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे उम्रदराज कप्तान बन चुके हैं. जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस के लिए कदम रखा, उस समय उनकी उम्र 43 साल और 278 दिन थी. इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इस उम्र में आईपीएल की कप्तानी करता नहीं देखा गया. दरअसल, ये फैसला अचानक हुआ.
Captain Dhoni is back after 683 days 🟡 pic.twitter.com/4hWHwZg5rz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 11, 2025
रुतुराज के चोटिल होने के बाद मिला मौका
टीम के पहले चुने गए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए, जिससे फ्रेंचाइज़ी ने एक बार फिर धोनी पर भरोसा जताया. इससे पहले 2022 में भी ऐसा ही हुआ था, जब रवींद्र जडेजा को कप्तानी दी गई थी लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते धोनी को दोबारा जिम्मेदारी संभालनी पड़ी थी.
धोनी के लिए खास रहा था 2023 का सीजन
2023 का सीज़न धोनी के लिए बेहद खास रहा. उन्होंने पूरे सीजन CSK की कप्तानी की और टीम को न सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचाया बल्कि गुजरात टाइटंस को हराकर फाइनल में जीत भी दिलाई. वह सीजन धोनी के नेतृत्व कौशल का जीता-जागता उदाहरण बन गया. हालांकि 2025 का सीजन अब तक टीम के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है. सीएसके ने शुरुआती पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और लगातार चार हार झेल चुकी है. अब सबकी निगाहें धोनी पर हैं. लेकिन सवाल यही है कि क्या वह फिर से चमत्कार कर टीम को टॉप 4 में पहुंचा पाएंगे?
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: वो 5 खिलाड़ी जो पिछले सीजन में चमके, लेकिन इस बार बेंच पर बैठकर कर रहे हैं इंतजार