---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: MS Dhoni ने रचा इतिहास, CSK के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IPL 2025: CSK vs RCB मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह सीएसके लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए.

MS Dhoni

IPL 2025: आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 50 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में चेन्नई के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. वह आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

आरसीबी के खिलाफ इस मैच में धोनी ने 16 गेंदों में नाबाद 30 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान धोनी ने तीन चौके और दो छक्के लगाए. इस पारी की बदौलत धोनी आईपीएल में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने सीएसके की ओर से खेलते हुए अब तक 4689 रन बना लिए हैं. इससे पहले चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर सुरेश रैना का नाम दर्ज था. रैना ने सीएसके के लिए 4687 रन बनाए हैं.

---Advertisement---

एमएस धोनी का आईपीएल करियर

---Advertisement---

महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 265 मैच खेले हैं, जिसमें 230 पारियों में 5243 रन बनाए हैं. उनका कुल स्ट्राइक रेट 137.47 और औसत 39.13 का रहा है. धोनी ने आईपीएल में 96 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 84* रन है. उन्होंने 363 चौके और 252 छक्के जड़े हैं, जो उनके आक्रामक खेल शैली को दर्शाते हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी और मैच फिनिशिंग क्षमताओं से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को कई बार चैंपियन बनाया है, जिससे वह लीग के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस दिन होगा KKR vs LSG मैच

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs KKR Highlights: 112 का टारगेट चेज नहीं कर पाई केकेआर, रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 16 रन से दर्ज की जीत

Apr 15, 2025
KKR
  • 22:52 (IST) 15 Apr 2025

    95 रन सिमटी केकेआर

  • 22:36 (IST) 15 Apr 2025

    केकेआर को लगा 9वां झटका

  • 22:22 (IST) 15 Apr 2025

    हर्षित राणा की चले पवेलियन

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

मौत को मात देने के बाद IPL से जुड़ेगा इंग्लैंड का दिग्गज क्रिकेटर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की ज़िंदगी पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझने के बावजूद युवराज ने 2011 में भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया. फिर कैंसर से ज़िंदगी की जंग जीतने के बाद 2012 में क्रिकेट में वापसी की. एक बार फिर ऐसी ही एक और मिसाल आईपीएल में दिखने जा रही है. जहां कैंसर से ज़िंदगी की जंग जीतने के बाद एक क्रिकेटर वापसी कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर …

View All Shorts