IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके की टीम पिछड़ती हुई नजर आ रही है. टीम की गेंदबाज तो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. कप्तान गायकवाड़ से लेकर शिवम दुबे और रचिन रविंद्र तक, कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इस सीजन टीम के लिए धोनी ने सबसे छक्के लगाए हैं. जबकि वो आखिरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं.
Fight. Believe.🦁💛#PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/F4E80qpZVg
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 9, 2025
धोनी ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 5 मैचों में 7 छक्के जड़े हैं. इसके बाद लिस्ट में शिवम दुबे का नंबर है और उन्होंने भी 7 छक्के ही लगाए हैं. 43 साल के हो चुके धोनी 5 मैचों में 51 से ज्यादा की औसत से 103 रन बना चुके हैं. ये टीम के लिए अच्छी खबर भी है और बुरी खबर भी है.
MS Dhoni has hit most sixes for CSK in IPL 2025 🦁
– But it also shows how bad CSK's Top 5 has been in this season. pic.twitter.com/f3A9YzBwoN---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
फ्रेंचाइजी की बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम
जो चीज कभी सीएसके के लिए ताकत हुआ करती थी वहीं अब टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर सामने आ रही है. अभी तक इस टूर्नामेंट में टीम 4 मैच हार चुकी है और सभी मुकाबले में रन चेज में हारी है. जो कि साफ बताता है कि टीम के बल्लेबाज किस स्तर का क्रिकेट खेल रहे हैं. सीएसके की टीम 180 से ज्यादा के लक्ष्य वाले पिछले 11 मुकाबलों में हार झेल चुकी है.
Taking the positives and moving ahead! #PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove 🦁 pic.twitter.com/2qKVRWj5hZ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 9, 2025
क्या हो पाएगी टीम की वापसी?
सीएसके आईपीएल सबसे सफल टीमों में से एक हैं. फ्रेंचाइजी के पास 5 आईपीएल ट्रॉफी हैं. ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि टीम जल्द ही टूर्नामेंट में वापसी कर पाएगी लेकिन इसके लिए बल्लेबाजों को दोबारा रंग में लौटना होगा. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अंत में रन चेज में चूक गए. अगर आगामी मैचों में भी इस तरह की बल्लेबाजी देखने को मिलती है तो जरूर टीम वापसी कर पाएगी.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK vs PBKS मैच के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में कौन निकला आगे? जानें किसकी हुई नई एंट्री