MS Dhoni Viral Video IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है, जहां फैंस एक बार फिर एमएस धोनी को एक्शन में देख पाएंगे. 43 साल के धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए लगभग 5 साल हो चुके हैं, लेकिन वे अब भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए मैदान पर तहलका मचाते नजर आते हैं.
CSK ने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले धोनी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया और वह फिलहाल टीम कैंप में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच धोनी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए. धोनी ने ट्रेनिंग सेशन में मथीसा पथिराना की यॉर्कर पर जबरदस्त हेलीकॉप्टर शॉट लगाकर सभी को चौंका दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी ने नेट्स में लगाया हेलीकॉप्टर शॉट
एमएस धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट तो सभी को याद ही होगा, लेकिन पिछले कुछ समय में यह कम ही देखने को मिला. हालांकि, CSK के कैंप से एक वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें धोनी श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की गेंद पर अपने सिग्नेचर हेलीकॉप्टर शॉट से छक्का लगाते दिख रहे हैं. उनके इस शॉट ने फैंस को पुराने दिन याद दिला दिए. इस शॉट को देखकर कहा जा सकता है कि CSK के “थाला” एक बार फिर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
---Advertisement---— Telugu Dhoni fans official 🤫 (@dhonsim140024) March 18, 2025
अब सिर्फ IPL में दिखते हैं धोनी
IPL 2008 में खेलने वाले कई दिग्गज रिटायर हो चुके हैं, लेकिन धोनी इकलौते खिलाड़ी हैं, जो अभी भी लीग में खेल रहे हैं. यह उनका IPL में 18वां और क्रिकेट करियर का 25वां साल होगा. उन्होंने जनवरी 2000 में बिहार रणजी टीम के लिए अपना सीनियर डेब्यू किया था और अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
धोनी तीन आईसीसी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाले एकलौते कप्तान हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है.
IPL 2024 में दिखा था जलवा
पिछले सीजन में 42 साल की उम्र में भी धोनी पूरी तरह से फिट और फॉर्म में थे. उन्होंने 11 पारियों में 220.54 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए और उनका औसत 53.66 रहा. विकेट के पीछे भी वह हमेशा की तरह सुपरफास्ट नजर आए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 RCB Match Tickets: आरसीबी के मैच की टिकट कब और कहां से खरीद पाएंगे, यहां जानें