IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सीएसके की टीम को 6 रनों से हार मिली. इस हार का जिम्मेदार फैंस पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को बता रहे हैं. धोनी हालिया समय में बल्ले से साथ सफल नहीं रहे हैं. जिसके कारण ही फैंस के साथ ही साथ पूर्व खिलाड़ी भी धोनी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी अब धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. अपने चैनल पर भज्जी ने हैरान करने वाले आंकड़े फैंस के सामने रखे हैं.
CSK left it for too laate . Needs to Bring in Devon Conway . Batting isn’t firing. Showed no intent after Dube got out https://t.co/crYIfkAwFr pic.twitter.com/3RNur13ezm
---Advertisement---— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 31, 2025
महेंद्र सिंह धोनी के खराब हो गए हैं आंकड़े
पिछले कुछ सालों में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच विनिंग पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. जिसके बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘ मैं कुछ आंकड़े पेश करना चाहूंगा. धोनी साहब बहुत बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन जब वो बल्लेबाजी करने आए, तो मैच खत्म हो चुका था. आईपीएल 2023 के बाद से जब भी धोनी ने जीत के लिए लक्ष्य का पीछा किया है, उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ 3 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी चौका या छक्का नहीं लगा है. लेकिन हारने पर धोनी ने 84 गेंदों में 13 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 166 रन बनाए हैं.’
धोनी के आईपीएल में खराब रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए भज्जी ने कहा, ‘इसका मतलब है कि सीएसके ने जिन मैचों में जीत दर्ज की है उनमें धोनी का औसत सिर्फ 8 का है जबकि हारे हुए मैचों में उनका औसत 49 का है. कौन हारे हुए मैच देखना चाहता है? और मुझे लगता है कि यह एक बड़ा मुद्दा है जिसे सीएसके को ठीक करने की जरूरत है.’
ये भी पढ़ें: PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, सलामी बल्लेबाज हुआ चोटिल, दूसरे ODI से हुए बाहर
हरभजन सिंह ने बताया कैसे सीएसके सुधार सकती है गलती
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हरभजन सिंह भी खेल चुके हैं. अपनी पुरानी टीम को सलाह देते हुए भारतीय टीम के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन ने कहा, ‘टीम प्रबंधन को इसे अलग तरीके से देखने की जरूरत है. धोनी को ऊपर भेजो और उन्हें अकेला छोड़ दो. उन्हें स्मैश करने के लिए कहो, क्योंकि अगर वह रन बनाते हैं, तो यह मायने रखेगा. अन्यथा, इसमें ज्यादा आलोचना करने की जरूरत नहीं है. वह अभी भी स्मैश करते हैं, लेकिन ये आंकड़े सच नहीं हो रहे हैं.’
ये भी पढ़ें: MI vs KKR: सूर्या के निशाने पर यह दमदार रिकॉर्ड, रोहित-विराट के खास क्लब में शुमार होगा नाम?