CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला खेला जा रहा है. चेपॉक में खेले जा रहे इस मुकाबले में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस मैच के दौरान एक बार फिर एमएस धोनी का जलवा देखने को मिला.
43 साल के धोनी इस सीजन में खेल रहे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, लेकिन इसके बावजूद धोनी ने अपनी बिजली की रफ्तार वाली स्टपिंग से बल्लेबाजों के होश उड़ाए रखा है. इस मैच में धोनी ने CSK के लिए खतरा बन रहे बल्लेबाज फिल साल्ट का शिकार किया. उनकी तेज स्टपिंग को देखकर फैंस हैरान रह गए. इससे पहले धोनी ने मुंबई इंडियंस से खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव की स्टंपिंग कर चर्चा बटोरी थी.
हक्के-बक्के रहे गए फिल साल्ट
फिल सॉल्ट तेजी से रन बना रहे थे और सीएसके के लिए खतरा बनते जा रहे थे, लेकिन तभी धोनी ने अपनी क्लास दिखाई और साल्ट की गिल्लियां बिखेर दी. सॉल्ट ने सिर्फ 16 गेंदों में 1 छक्का और 5 चौके ठोककर 32 रन बना लिए थे. हालांकि, पांचवें ओवर में नूर अहमद की आखिरी गेंद पर साल्ट गच्चा खा गए और विकेट के पीछे खड़े धोनी ने चीते की रफ्तार दिखाकर सॉल्ट के स्टंप्स उड़ा दिए. साल्ट हक्के बक्के रह गए. धोनी की ये फुर्ती वाकई हैरान करने वाली थी और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Fast
Faster
MS Dhoni#CSKvRCBpic.twitter.com/9j1tbnE8qi---Advertisement---— Vɪᴘᴇʀ⁶⁵ (@repivxx65_) March 28, 2025
STUMP CAM VIEW OF MS DHONI STUMPING 🔥 #CSKvRCB #MSDhoni pic.twitter.com/CNj0zWTbvE
— Naman Dhir (@Namandhir07) March 28, 2025
Ms dhoni #msdhoni pic.twitter.com/Hs8BrGdCGf
— RVCJ Sports (@RVCJ_Sports) March 28, 2025
CSK vs RCB: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
ये भी पढ़ें- कौन हैं दुनिया का बेस्ट T20 प्लेयर? हरभजन सिंह ने लिया चौंकाने वाला नाम