IPL 2025: धोनी को फिर मिलेगी CSK की कमान! इस वजह से ऋतुराज हो सकते हैं बाहर
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. इस मैच एमएस धोनी सीएसके टीम की कप्तानी कर सकते हैं. चोट के कारण कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का इस मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
IPL 2025, MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच बार आईपीएल खिताब जीताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं. धोनी ने आईपीएल 2024 सीजन से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया गया. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई की टीम ने इस सीजन अब तक खेले 3 मैचों में से केवल एक में जीत हासिल कर सकी है.
CSK का अगला मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. इससे पहले टीम के बैटिंग कोच माइकल हसी ने हिंट दिया है कि एमएस धोनी DC के खिलाफ मैच में टीम की कप्तानी कर सकते हैं. चोट के कारण कप्तान गायकवाड़ का इस मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है.
धोनी कर सकते हैं CSK की कप्तानी
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को चोट लग गई थी. पारी के दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद उनके कोहनी पर लगी, जिससे उन्हें तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 63 रन ठोके.
लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले ऋतुराज प्रैक्टिस सेशन में नजर नहीं आए, जिससे उनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ है. अब सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने भी साफ कर दिया है कि ऋतुराज पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर वह नहीं खेलते हैं, तो एक युवा विकेटकीपर (अनकैप्ड प्लेयर एमएस धोनी) टीम की कमान संभाल सकता है.
Plans in place! 🗣️🗒️
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 4, 2025
Captain 🤝 Gaffer! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/JMxNsP9W6Z
माइकल हसी ने क्या कहा?
CSK vs DC मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में माइकल हसी ने कहा, “ऋतुराज गायकवाड़ के कल के मैच में खेलने की संभावना इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितनी अच्छी तरह से ठीक हुए हैं. वह अभी भी दर्द में हैं और हम आज नेट्स में उनके बल्लेबाजी करने के तरीके के आधार पर निर्णय लेंगे. अगर वह नहीं खेलते हैं, तो पता नहीं कौन नेतृत्व करेगा. लेकिन एक युवा विकेटकीपर के उनकी जगह लेने की संभावना है.”
🚨 MS Dhoni likely to lead CSK again
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) April 4, 2025
“Ruturaj Gaikwad’s participation in tomorrow’s game will depend on how well he recovered. He is still sore and we would take a call as to how he bats in the nets today. If he doesn’t play, not sure who will lead. But there is a strong chance… pic.twitter.com/S1MXUalAfL
ये भी पढ़ें- पैट कमिंस ने बल्लेबाज़ों की क्लास लगाई, लगातार 3 हार के बाद नई रणनीति बनाई