IPL 2025: क्रिकेट इतिहास के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की मैदान पर छवि कैप्टन कूल वाली है. मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहने के लिए ही धोनी का जाना जाता है. जिसके कारण कुछ लोगों का मानना है कि माही को गुस्सा नहीं आता है. आईपीएल 2025 से पहले एक इवेंट में खुद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने गुस्से की एक कहानी सुनाई है. जिसके साथ ही उस मुकाबले में हुई गलती को भी धोनी ने अब मान लिया है.
“I would love to score a fifty, but if i'm doing anything where i'm helping my teammate score a fifty or hundred, that is also worth celebrating even more” – MS Dhoni
Man gave utmost priority to ‘PARTNERSHIPS’ than individual score all his career and put team before him; most… pic.twitter.com/aGoLk5dYjT---Advertisement---— 𝑻𝑯𝑨𝑳𝑨 (@Vidyadhar_R) March 16, 2025
महेंद्र सिंह धोनी को जब आया था गुस्सा
बतौर कप्तान 5 बार आईपीएल ट्रॉफी उठा चुके महेंद्र सिंह धोनी को मैदान पर कम बार गुस्से में देखा गया है, लेकिन माही जब भी गुस्से में आते हैं तो उनका गुस्सा खतरनाक होता है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में तो धोनी गुस्से के कारण आउट होने के बाद भी दोबारा मैदान पर अंपायर से भिड़ने के लिए पहुंच गए थे.
आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में भी धोनी को बहुत ज्यादा गुस्से में देखा गया था. दरअसल मैच जीतने के बाद आरसीबी के खिलाड़ी हाथ मिलाने के बजाय जश्न मनाने लगे. जिस पर धोनी गुस्सा होकर बिना हाथ मिलाए ही मैदान के बाहर चले गए थे. इस मुद्दे पर आईपीएल 2024 के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया था.
Question: Have you ever lost your cool? [Mastercard India]
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2025
MS Dhoni said "Yes, lots of times – One of the IPL games, I just walked out to the field — That was the big mistake". pic.twitter.com/FFesyb3Saj
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस टीम के सामने ‘बेबस’ हो जाती है CSK, 20 बार खा चुकी है मात
माही ने अब अपनी अपनी गलती
मास्टरकार्ड इंडिया के इवेंट में मंदिरा बेदी ने जब धोनी से सवाल पूछा की क्या उन्हें मैदान पर कभी गुस्सा आया है. इस सवाल के जवाब में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी गलती मानते हुए कहा, ‘हां मुझे कई बार मैदान पर गुस्सा आया है. एक आईपीएल मैच में तो मैं बिना हाथ मिलाए ही मैदान के बाहर चला गया था. वो एक बहुत बड़ी गलती थी.’ आईपीएल 2025 में धोनी लगभग 1 साल के बाद ही मैदान पर नजर आएंगे. इस सीजन में सीएसके की टीम ने धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ 4 करोड़ में रिटेन किया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल, जानें कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग