IPL 2025: आईपीएल 2023 में ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी. अब एक बार फिर से माही सीएसके के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. महेंद्र सिंह धोनी कोलकाता के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले मुकाबले में सीएसके की दोबारा कप्तानी संभालेंगे. इसी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
🚨 BREAKING: Ruturaj Gaikwad has been ruled out of the IPL due to an elbow fracture
MS Dhoni will captain CSK for the rest of the IPL…#IPL2025 #MSDhoni #CSK #IPL pic.twitter.com/BCTmFySQ0r---Advertisement---— Cricbuzz (@cricbuzz) April 10, 2025
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया आधिकारिक ऐलान
महेंद्र सिंह धोनी के दोबारा कप्तान बनने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बहुत ज्यादा खुशी नहीं होगी. जिसका कारण टीम से ऋतुराज गायकवाड़ का बाहर होना है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अब तक जो सफलता मिली है, वो महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही मिली है. ऐसे में फैंस एक बार फिर से टीम से उम्मीद लगा सकते हैं. इस खबर का ऐलान टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करते हुए कहा, ‘गायकवाड़ को गुवाहाटी में चोट लगी थी, दुर्भाग्य से, वह अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. हमारे पास एक अनकैप्ड खिलाड़ी एमएस धोनी है, जो आईपीएल के बाकी बचे मैचों में कप्तान की भूमिका निभाएंगे.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बीच सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर
बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड है शानदार
कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 212 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 128 मैचों में जीत मिली है. वहीं 82 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच 2 मैच बेनतीजा भी रहे हैं. सीएसके के लिए धोनी की कप्तानी रिकॉर्ड 60.37% का रहा है.
ओवरऑल कप्तानी के रिकॉर्ड की बात करें तो धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 133 मैचों में जीत मिली, तो वहीं 91 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच 2 मैच बेनतीजा रहे हैं. आईपीएल में धोनी की विनिंग प्रतिशत 58.84% का है.
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR: लगातार 4 हार के बाद कप्तान ऋतुराज कर सकते हैं प्लेइंग 11 में बदलाव, रहाणे इस खिलाड़ी पर फिर खेलेंगे दांव!