आईपीएल 2025 में महेंद्र सिंह धोनी पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.केकेआर ने चेन्नई के घरेलू मैदान पर उसे 8 विकटे से हरा दिया.18वें सीजन में चेन्नई ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया था. उसके बाद से उसे एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिली है. सीएसके को पिछले 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार चेन्नई टीम की कमान धोनी ने संभाली थी, क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे थे कि धोनी की कप्तानी में टीम के हालात बदलेंगे, लेकिन नजीता ज्यों का त्यों रहा.
केकेआर के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा बयान दिया. मैच के बाद उन्होंने कहा आज मुझे लगा कि हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे.
Dhoni said "We didint had the partnerships". pic.twitter.com/uGMglchNKO
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2025
महेंद्र सिंह धोनी ने क्या कहा?
धोनी ने कहा, “पिछली कुछ रातें हमारे हिसाब से नहीं गईं. चुनौती सामने है और हमें उसे स्वीकार करना होगा. आज मुझे लगा कि हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. ऐसा पहले भी हुआ है- जब हम दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करते हैं तो गेंद थोड़ी रुकती है, लेकिन आज यह पहली पारी में ही हुआ. जब आप बहुत जल्दी-जल्दी विकेट खो देते हैं तो दबाव बनता है और फिर क्वालिटी स्पिनर्स के खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाता है. हमें कोई भी साझेदारी नहीं मिली और अगर थोड़ी साझेदारी होती, थोड़ा ज़्यादा धैर्य होता तो हम ठीक होते.”
हमारे ओपनर अच्छे बल्लेबाज
पावरप्ले में सिर्फ 31 रन बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “जो सबसे ज़रूरी है वो यह कि हमें परिस्थितियों को समझना होगा. कुछ मैचों में हमने ठीक खेला है. अपनी ताकत पर भरोसा करें और वही शॉट्स खेलें जो आप अच्छे से खेल सकते हैं. किसी और की तरह खेलने की ज़रूरत नहीं है. हमारे ओपनर अच्छे बल्लेबाज हैं, वे ऑथेंटिक क्रिकेट शॉट्स खेलते हैं- ना कि स्लॉग करते हैं या लाइन के पार हिट करने की कोशिश करते हैं. “
हमें साझेदारियां बनानी होंगी- धोनी
आखिर में धोनी ने कहा, “स्कोरकार्ड देखकर अगर हम बेसब्र हो गए तो मुश्किल हो जाएगा. अगर हम शुरुआत से ही 60 रन बनाने की कोशिश करेंगे, तो हमारे लिए काफी मुश्किल हो जाएगी. हमें साझेदारियां बनानी होंगी, बीच के ओवरों में और अंत में मौका मिलते ही फायदा उठाना होगा. अगर विकेट गिरते हैं, तो मिडल ऑर्डर को अलग तरीके से अपना रोल निभाना होगा और जो आखिरी ओवरों की ‘स्लॉगिंग’ होती है, वो काफी देर से ही शुरू करनी होगी.”
ये भी पढ़ें:- CSK vs KKR: चेन्नई को घर में हराकर कोलकाता ने पॉइंट्स टेबल में किया फेरबदल, इस नंबर पर पहुंची धोनी की टीम