IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ‘थाला’ एमएस धोनी एक बार फिर आईपीएल में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. 2019 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले धोनी 43 साल की उम्र में भी गेंदबाजों पर कहर बरपाने को तैयार हैं. इस उम्र में भी उनकी फिटनेस किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं है.
IPL 2024 में 14 मैचों में 161 रन और 13 छक्के लगाने वाले धोनी CSK कैंप में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और आकाश चोपड़ा ने बताया कि धोनी कैसे इस उम्र में भी इतनी जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं.
धोनी की फिटनेस देखकर हैरान हरभजन
हरभजन सिंह ने हाल ही में जब एक शादी में धोनी से मुलाकात की, तो वह यह देखकर दंग रह गए कि धोनी इस उम्र में भी कितने फिट दिख रहे हैं. हरभजन ने कहा, “हाल ही में मैं एक दोस्त की शादी में उनसे मिला, वो बहुत फिट दिख रहे थे. मैंने उनसे पूछा कि क्या ये सब करना मुश्किल नहीं है? उन्होंने कहा, ‘हां, कठिन तो है, लेकिन यही एक चीज है जो मुझे पसंद है और मैं इसका आनंद लेता हूं.'”
उन्होंने ने आगे बताया, “पिछले सीजन में उन्होंने इंटरनेशनल और घरेलू टॉप गेंदबाजों पर भी दबदबा बनाया. वह 2-3 महीने तक लगातार प्रैक्टिस करते हैं और घंटों बैटिंग करते रहते हैं. चेन्नई में तो वह 2-3 घंटे तक बैटिंग प्रैक्टिस करते हैं. वह कैंप में सबसे पहले आते हैं और जाने वाले आखिरी खिलाड़ी होते हैं. यही इस उम्र में उनका सबसे बड़ा फर्क है.”
The Sound of the Bat on Ball ! 🥵#MSDhoni #WhistlePodu #CSK #IPL2025
— Saravanan Hari 💛🦁🏏 (@CricSuperFan) March 14, 2025
🎥 via @ChennaiIPL pic.twitter.com/0QEN7Mtw2T
‘धोनी खुद के प्रति बहुत ईमानदार हैं’ – आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने कहा कि धोनी खुद के प्रति बहुत ईमानदार हैं और जानते हैं कि उनकी बैटिंग की लिमिट क्या है. उन्होंने कहा, “लोग पूछते हैं कि जब वह इतनी अच्छी बैटिंग कर रहे हैं, तो ऊपर आकर ज्यादा गेंदें क्यों नहीं खेलते? लेकिन धोनी को पता है कि वह 40 गेंदों तक टिक नहीं सकते. ये बात समझना जरूरी है कि मैं क्या कर सकता हूं और क्या नहीं. यही क्लैरिटी उन्हें सबसे अलग बनाती है.”
IPL 2025 में दिखेगा धोनी मैजिक
CSK ने धोनी को 4 करोड़ रुपये में मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया और वह फिलहाल कैंप में जमकर पसीना बहा रहे हैं. प्रैक्टिस के दौरान धोनी नेट्स में छक्कों की बारिश कर रहे हैं और उनकी फिटनेस भी ऑन पॉइंट है. यानी फैंस को IPL 2025 में एक बार फिर उनका जलवा देखने को मिलेगा. चेन्नई की टीम 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: कीवी बल्लेबाजों ने शाहीन अफरीदी की उड़ाई धज्जियां, बैक टू बैक छक्के जड़ मचाया कोहराम