IPL 2025: पंजाब की टीम ने इस सीजन की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए दम भर रही है. पंजाब की टीम फिलहाल 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर है. टीम का अगला मुकाबला ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ होगा. इससे पहले मैनेजमेंट ने बड़ा दांव खेला है. घरेलू क्रिकेट में मुंबई के एक ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि आपको बता दें ये खिलाड़ी बतौर नेट गेंदबाजी ही टीम से जुड़ा है. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी.
🚨Tanush kotian joined as pbks net bowler 🚨
Welcome tanush pic.twitter.com/MdFtCmFEuE---Advertisement---— Sawai96 (@Aspirant_9457) April 25, 2025
तनुष कोटियान पंजाब की टीम से जुड़े
केकेआर के खिलाफ मैच से पहले तनुष कोटियान को पंजाब की टीम में बतौर नेट गेंदबाज शामिल किया गया है. 26 साल के कोटियान को प्रैक्टिस के दौरान पंजाब के बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए देखा गया है.
तनुष कोटियान एक युवा प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं और हाल ही में उनको ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अश्विन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था. घरेलू क्रिकेट में कोटियान मुंबई के लिए खेलते हैं और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 112 विकेट झटक चुके हैं.
Moments they will never forget 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2025
🎥 All the 𝙍𝙖𝙬 𝙀𝙢𝙤𝙩𝙞𝙤𝙣𝙨 from a thrilling ending and memorable victory as #PBKS created history in front of a buzzing home crowd ❤🥳#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/mndhJxEt5X
पंजाब किंग्स का नया प्लान क्या है?
केकेआर की टीम में नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे बड़े मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज हैं. पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तो लो स्कोरिंग मैच हुआ था. पंजाब के बल्लेबाजों को केकेआर के स्पिन अटैक के सामने घुटने टेक दिए थे. शायद इसी के चलते इस बार पंजाब पहले से ही स्पिन की तैयारियां करती हुई नजर आ रही है और इसलिए तनुष कोटियान को नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: रहाणे के सामने होगी श्रेयस अय्यर की चुनौती, ईडन गार्डन्स में क्या खेल दिखाएगी पिच?