IPL 2025: जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं… पिछले 9 सालों से बार-बार कर रहे हैं ये कमाल
IPL 2025: हर सीजन से पहले फैंस और फ्रेंचाइजी बुमराह से उम्मीद करती है और जसप्रीत उस उम्मीद पर खरे भी उतरते हैं. आईपीएल 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन करके जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. जिसके कारण सभी ये कहने पर मजबूर हो गए हैं कि बुमराह जैसा कोई नहीं.

IPL 2025: हाल में महेंद्र सिंह धोनी ने कहा था कि जब उम्मीद नहीं हो तो अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल नहीं होता है, लेकिन उम्मीदों को बोझ लेकर अच्छा प्रदर्शन बेहद शानदार होता है. ऐसा ही बेमिसाल काम मुंबई इंडियंस के सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करते आ रहे हैं. हर सीजन से पहले फैंस और फ्रेंचाइजी बुमराह से उम्मीद करती है और जसप्रीत उस उम्मीद पर खरे भी उतरते हैं. आईपीएल 2025 में भी अच्छा प्रदर्शन करके जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. जिसके कारण सभी ये कहने पर मजबूर हो गए हैं कि बुमराह जैसा कोई नहीं.
Unreal Bumrah! 🔥
2016 – 15 wkts (7.81 eco)
2017 – 20 wkts (7.43 eco)
2018 – 17 wkts (6.89 eco)
2019 – 19 wkts (6.63 eco)
2020 – 27 wkts (6.73 eco)
2021 – 21 wkts (7.45 eco)
2022 – 15 wkts (7.18 eco)
2024 – 20 wkts (6.48 eco)
2025 – 16* wkts (6.39 eco)#JaspritBumrah #BoomBoom…---Advertisement---— RAMESH CHOUDHARY (@Me_Ramesh_BJP) May 22, 2025
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. इसमें सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा योगदान है. बुमराह ने इस सीजन में 9 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 14.13 की औसत से कुल 16 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान बुमराह की इकॉनमी रेट सिर्फ 6.40 की ही रही है. बुमराह अपनी टीम के लिए सबसे मुश्किल समय में गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं. इस सीजन में 16 विकेट लेते ही बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने लगातार 9 विकेट में 15 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किया है. इस सीजन में तो वो 20 विकेट का आंकड़ा भी आसानी से पार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: पहले CSK के लिए मचाया धमाल अब इंग्लैंड की उड़ान भरेंगे ये 4 स्टार
साल 2016 से कमाल कर रहे हैं बुमराह
आईपीएल 2013 में डेब्यू करने वाले बुमराह पहले 3 सीजन बेहद कम मैच ही खेले. आईपीएल 2016 के बाद वो प्लेइंग 11 का नियमित हिस्सा बनने लगे. जिसके बाद से वो मुंबई इंडियंस के लिए सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. बुमराह ने आईपीएल 2016 और 2022 में 15 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं आईपीएल 2017, 2020, 2021 और 2024 में तो उन्होंने 20 से भी ज्यादा विकेट अपने नाम किया. इस दौरान सबसे खास बात ये रही कि बुमराह रन भी नहीं दे रहे थे. अपने आईपीएल करियर में उन्होंने 142 मैचों में कुल 181 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की होगी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी, सेलेक्टर्स देंगे इंग्लैंड दौरे पर मौका?