आईपीएल सीज़न-18 में रोहित शर्मा की फॉर्म एक बार फिर सवालों के घेरे में है. अब तक मुंबई इंडियंस ने 3 मैच खेले हैं जिसमें रोहित के बल्ले से कुल 21 रन निकले हैं. हैरानी नहीं कि कई जानकार और फैंस रोहित को मुंबई इंडियंस टीम पर बोझ बताने लगे हैं. इसके अलावा टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ भी उनके रिश्तों में फिर से खटास जैसी खबरें आने लगी हैं. लेकिन हार्दिक पांड्या के जिगरी माने जाने वाले मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड अब रोहित शर्मा के बचाव में आ गए हैं. पोलार्ड ने रोहित को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया है.
‘हिटमैन’ करेंगे धमाकेदार वापसी
रोहित शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर आलोचना का दौर चल पड़ा है. इन्हीं आलोचनाओं के बीच कीरोन पोलार्ड ने बड़ा दावा किया है. पोलार्ड के मुताबिक रोहित अपनी खतरनाक फॉर्म से सिर्फ 1 बड़ी पारी दूर हैं. पोलार्ड ने कहा है, ‘रोहित ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. अलग-अलग फॉर्मेट्स, अलग-अलग परिस्थितियों में वो शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वो लीजेंड हैं और कुछ कम स्कोर की वजह से उन्हें जज नहीं करना चाहिए. हर खिलाड़ी के करियर में ऐसे वक्त आते हैं जब कुछ पारियों में रन नहीं बनते. जब वो अगली बड़ी पारी खेलेंगे, हम सब उनकी तारीफ करते नजर आएंगे, और फिर कोई नई चर्चा शुरू हो जाएगी.’
चैंपियंस ट्रॉफी में दिखी थी लय
रोहित शर्मा ने हालिया वर्षों में अपनी बल्लेबाज़ी का अंदाज़ बदला है. अब वो क्रीज़ पर खड़े होकर सिर्फ रन बनाने से ज्यादा आक्रामक तेवर दिखाते हुए, विरोधी टीम का आत्मविश्वास खत्म करने के अंदाज़ से खेलते हैं. हालांकि इन तेवरों में रोहित को व्यक्तिगत तौर पर कामयाबी से ज्यादा नाकामी मिली है. लेकिन रोहित की बल्लेबाज़ी का ढंग ज्यादा नहीं बदला है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन आईपीएल में वो लय अभी नजर नहीं आई है.
मुंबई का लखनऊ से है अगला मुकाबला
मुंबई इंडियंस का अगला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होना है. ये मैच लखनऊ के होम वेन्यू इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इकाना स्टेडियम में भी रोहित के व्यक्तिगत आंकड़े मिले जुले हैं. ऐसे में एक बार फिर सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी, सभी के ज़ेहन में यही सवाल होगा कि क्या इस बार रोहित का बल्ला बोलेगा?
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच 9 किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार हुआ इस टीम का कप्तान, हैरान रह गए फैंस