IPL 2025: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही मुंबई इंडियंस का इस सीजन का सफर खत्म हो गया और पंजाब ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल में जगह बनाई. मुंबई इस सीजन बाहर भले ही हो गई हो लेकिन उसे करोड़ों की प्राइज मनी मिलेगी. हालांकि इस बात का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन खबरों की माने तो इस साल भी पिछले साल की तरह ही प्राइज मनी का वितरण किया जाएगा. इस साल की भी कुल प्राइज मनी 46.5 करोड़ रुपये हो सकती है जो कि टूर्नामेंट की 4 टीमों के बीच बांटी जाएगी. पिछले साल तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार मुंबई ने इस नंबर पर टूर्नामेंट खत्म किया है तो हो सकता है कि ये राशि दी जाए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- पहले भी फाइनल में रजत पाटीदार को मात दे चुके हैं श्रेयस अय्यर, क्या फिर दोहराया जाएगा इतिहास?