IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. अब क 18 मैच हो चुके हैं. इस बार लीग की 2 सबसे सफल टीमों की हालत खराब दिख रही है. 3 ऐसी टीमें हैं, जिनमें दिग्गजों की भरमार है, लेकिन यह टीमें मैदान पर फ्लॉप हो रही हैं. बार-बार मिल रही से इन टीमों के सामने प्लेऑफ में जाने का खतरा खड़ा हो चुका है. ये टीमें कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद हैं, जिनकी शुरुआती अच्छी हीं रहीं. आइए जानते हैं तीनों का प्रदर्शन कैसा रहा.
इन तीनों टीमें के अब तक के प्रदर्शन से फैंस और फ्रेंचाइज़ी दोनों की चिंता बढ़ गई है. तीनों टीमों को 3-3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें CSK और SRH हार की हैट्रिक लगा चुकी हैं, जबकि मुंबई की टीम ने 4 में से 1 मैच जीता है.
IPL 2025 POINTS TABLE. 📈
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 5, 2025
– DC the only unbeaten team. 🔥 pic.twitter.com/R6OkG6yzQs
IPL 2025 में तीन बड़ी टीमों की हालत हुई खराब
1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
18वें सीजन में SRH ने शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी. इस टीम ने पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था. इसके बाद टीम लगातार तीन मैच हार गई. SRH ने पहले मैच में 286 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. अब इस टीम को अपना 5वां मैच 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है, जिसमें वो जीत दर्ज करना चाहेगी.
अब तक का प्रदर्शन
- मैच खेले- 4
- जीते- 1
- हारे- 3
- पॉइंट्स- 2
- नेट रन रेट- -1.612
- पॉजिशन- 10वें स्थान पर
2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
चेन्नई ने आईपीएल में 5 खिताब जीते हैं, लेकिन यह टीम इस सीजन अच्छा नहीं कर पाई है. शुरुआती 4 मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके ने 3 हारे हैं. ये टीम प्वाइंट टेबल में 9वें स्थान पर है.CSK ने पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस को हराकर जीता था, लेकिन उसके बाद हुए तीनों मैच में उसे हार झेलनी पड़ी है.
अब तक का प्रदर्शन
- मैच खेले- 4
- जीते- 1
- हारे- 3
- पॉइंट्स- 2
- नेट रन रेट- -0.891
- पॉजीशन- 9 वें नंबर पर
3. मुंबई इंडियंस (MI)
रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इस बार उस रंग में नहीं दिखी, जिसके लिए वो पहचानी जाती है. इस सीजन हार्दिक की कप्तानी में मुंबई पहले 4 में से सिर्फ 1 मैच जीत पाई है. पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने कप्तानी की थी, जिसमें उसे CSK से हार मिली. फिर हार्दिक पांड्या ने कप्तानी संभाली, लेकिन परिणाम नहीं बदले. अब तक MI सिर्फ केकेआर के खिलाफ जीत पाई है।
अब तक का प्रदर्शन
- मैच खेले- 4
- जीते- 1
- हारे- 3
- पॉइंट्स- 2
- नेट रन रेट- +0.108
- पॉजिशन- 8वें स्थान पर
ये भी पढ़ें: ‘मैं जुलाई में 44 साल का…’ IPL से रिटायरमेंट को लेकर MS Dhoni ने किया बड़ा ऐलान, बताया कब लेंगे फैसला