IPL 2025 Mumbai Indians pick Lizaad Williams’s replacement: आईपीएल 2025 के शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. मुंबई की टीम में एक खूंखार खिलाड़ी की एंट्री हुई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.
अब टूर्नामेंट से पहले मुंबई इंंडियंस ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने लिजाद की जगह साउथ अफ्रीका के ही घातक गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है.
🚨 News 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) March 8, 2025
Mumbai Indians pick Lizaad Williams' replacement#TATAIPL | @mipaltan | Details 🔽
कौन हैं कॉर्बिन बॉश?
30 साल के कॉर्बिन बॉश ने पिछले साल दिसंबर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और चोटिल एनरिक नोर्त्जे की गैरमौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का हिस्सा भी बने थे. जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में एक अहम विकेट भी लिया था. बॉश एक गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक एक टेस्ट और दो वनडे मुकाबले खेल चुके हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में उन्होंने 86 मैच खेले हैं. हालांकि, बॉश ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है.
SA20 में मचा चुके हैं धमाल
कॉर्बिन बॉश ने भले ही टी20I क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचा चुके हैं. बॉस अब तक SA20 के तीन सीजन खेल चुके हैं और उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं.
IPL 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टोप्ले, वेंकटा सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह, कॉर्बिन बॉश.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कौन बनेगा सबसे बड़ा खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने कर दी भविष्यवाणी !