Robin Minz: चूल्हे की लकड़ी से IPL तक का सफर, जानिए MI के इस युवा क्रिकेटर की संघर्ष भरी कहानी
CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज IPL में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, वह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर स्पिनर नूर अहमद का शिकार बन गए.

Robin Minz Struggle Story: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल कई नए खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच बनकर आता है. IPL 2025 भी कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए सपनों को सच करने वाला साबित हुआ. 18वें सीजन के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज को डेब्यू करने का मौका दिया.
झारखंड के रहने वाले क्रिकेटर रॉबिन मिंज की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. एक ऐसा क्रिकेटर, जिसने कभी खेलने के लिए प्लास्टिक का बैट तक नहीं देखा, आज उसने IPL में एंट्री मार ली है. कुछ लोग उन्हें झारखंड का “क्रिस गेल” कहते हैं, तो कुछ उन्हें अगले धोनी भी कहते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं रॉबिन मिंज की संघर्ष की कहानी.
लकड़ी के बल्ले से शुरू हुआ सफर
रॉबिन मिंज को बचपन से ही क्रिकेट का जबरदस्त क्रेज था. गांव में जब उनके पास बैट नहीं था, तो चूल्हे की लकड़ी से बल्ला बनाकर खेलते थे. बाकी गांव के बच्चों की तरह वह भी टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे. लेकिन उनके अंदर कुछ अलग था. एक जुनून, जो उन्हें बाकी सबसे अलग बना रहा था.
रॉबिन के पिता जेवियर मिंज फौज में थे, जिस वजह से उनका परिवार रांची के नामकुम इलाके में शिफ्ट हो गया. वहीं पर रॉबिन ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी. आर्थिक तंगी उनके रास्ते में आई, लेकिन उन्होंने मेहनत करना जारी रखा.
IPL डेब्यू से पहले हादसे का झटका
रॉबिन पिछले साल गुजरात टाइटंस टीम में थे और IPL में डेब्यू करने वाले थे. लेकिन अंतिम समय में एक एक्सीडेंट हो गया, जिससे वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. ये उनके लिए बड़ा झटका था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इस बार मुंबई इंडियंस ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्हें 65 लाख में अपनी टीम में शामिल किया.
From dreams to reality 🚀
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 23, 2025
Robin is ready to step up in Blue & Gold for the first time! 💙✨#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI pic.twitter.com/nVlOFn1aQ5
CSK के खिलाफ किया डेब्यू
रॉबिन मिंज IPL में खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया. हालांकि, वह इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 3 रन बनाकर स्पिनर नूर अहमद का शिकार बन गए. उन्होंने लॉन्ग-ऑफ में शानदार शॉट लगाया, लेकिन रवींद्र जडेजा ने कैच पकड़ लिया और पवेलियन भेज दिया. अब वे अपने अगले मैच में कुछ कमाल करना चाहेंगे.
रॉबिन मिंज का क्रिकेट करियर
रॉबिन मिंज ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ महज 80 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सभी को चौंका दिया और खूब सुर्खियां बटोरीं. मिंज अब तक 7 टी20 मैचों में 16.75 की औसत और 181.08 की स्ट्राइक रेट से कुल 67 रन बना चुके हैं. इस सीजन में उन्होंने झारखंड के लिए अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू भी किया है.
Power hitting has never looked this smooth Robin Minz is a treat to watch pic.twitter.com/bBzwVmlYHJ
— Shah (@IamShah102) March 18, 2025
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: 43 की उम्र में भी चीते जैसी रफ्तार, हक्केबक्के रह गए सूर्यकुमार यादव!