IPL 2025: विग्नेश पुथुर बाहर, बीच सीजन MI में आया ये खिलाड़ी, जानिए कौन हैं रघु शर्मा?
IPL 2025: 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में कमाल कर रही है. आज उसे सीजन का 11वां मैच खेलना है. इस मुकाबले से पहले एमआई खेमें में एक मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री हुई है. आइए जानते आखिर कौन है यह खिलाड़ी…
                                IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. अब तक हुए 49 मैचों के बाद टीम प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. दूसरे चरण में इस टीम का युवा स्टार विग्नेश पुथुर चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मुंबई ने एक मिस्ट्री स्पिनर की एंट्री कराई है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रघु शर्मा हैं, जो अब आईपीएल में अपना डेब्यू कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उनकी किस्मत चमक सकती है.
आईपीएल 2025 में मुंबई में पहले से ही जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में रघु शर्मा स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करेंगे. रघु शर्मा की उम्र 32 साल हो चुकी है. मुंबई उनके घरेलू क्रिकेट के अनुभव का पूरा फायदा लेना चाहेगी. इस खिलाड़ी की एंट्री से टीम को मिडिल ओवर्स में एक मजबूत विकल्प मिल सकता है. अब देखना होगा कि आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कप्तान हार्दिक उनका डेब्यू कराते हैं या नहीं.
𝐑𝐚𝐠𝐡𝐮 𝐒𝐡𝐚𝐫𝐦𝐚 𝐫𝐞𝐩𝐥𝐚𝐜𝐞𝐬 𝐕𝐢𝐠𝐧𝐞𝐬𝐡 𝐏𝐮𝐭𝐡𝐮𝐫 𝐚𝐭 𝐌𝐮𝐦𝐛𝐚𝐢 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 #TATAIPL 𝟐𝟎𝟐𝟓 𝐬𝐞𝐚𝐬𝐨𝐧.
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 1, 2025
📰 Read more ➡ https://t.co/n9MJ7PvqlQ#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/a9Ia6XxLlZ
कौन हैं रघु शर्मा?
रघु शर्मा एक लेग स्पिनर हैं. उनका जन्म 11 मार्च, 1993 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. इस खिलाड़ी के पिता स्थानीय क्रिकेट कोच थे. उन्होंने अपने बेटे को बचपन से ही ट्रेनिंग दी है.
Vignesh Puthur has been ruled out of IPL 2025.
— Kavya Maran (@Kavya_Maran_SRH) May 1, 2025
•Mumbai Indians have named Raghu Sharma as his replacement. pic.twitter.com/XJv5P6HRCM
कैसा है रघु शर्मा का घरेलू क्रिकेट करियर?
रघु शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी की ओर से खेला है. अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 57 विकेट हैं. इस खिलाड़ी ने 19.59 की औसत से बॉलिंग की है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/56 का रहा है.
लिस्ट ए क्रिकेट में रघु शर्मा ने 9 मैचों में 14 विकेट झटके हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/37 का रहा है. वहीं टी-20 में उन्होंने 3 मैचों में 3 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें: CSK vs PBKS: 72 रन ठोक पंजाब को मैच जिताया, फिर भी BCCI ने श्रेयस अय्यर पर लिया बड़ा एक्शन
IPL 2025 प्लेऑफ की रेस से छुट्टी, मजबूत किला भी ढहा, CSK के साथ 18 सालों में पहली बार हुआ ऐसा