IPL 2025: आईपीएल में 5 बार चैंपियन बन चुकी मुंबई इंडियंस टीम के पिछले कुछ सीजन बहुत अच्छे नहीं गए हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम धमाकेदार वापसी करने की तैयारी कर रही है. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई नए नामों पर दांव खेला है. स्टार खिलाड़ियों के अलावा मुंबई की टीम के पास युवा मैच विनर खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी छठी ट्रॉफी जीतने की दावेदार नजर आ रहा है. हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या इंपैक्ट प्लेयर बना सकते हैं.
𝗦𝗧𝗥𝗔𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗢𝗨𝗧𝗧𝗔 𝔾𝕌𝕃𝕃𝕐 𝗖𝗥𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧 🤣#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/iXTcvfW6TV
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 17, 2025
1.नमन धीर
उभरते हुए ऑलराउंडर नमन धीर आईपीएल 2024 के दौरान भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. जहां पर उन्होंने बल्ले के साथ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें दोबारा अपने साथ जोड़ लिया है. नमन धीर भी लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या लक्ष्य का पीछा करते समय धीर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. धीर ने अब तक आईपीएल में 7 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 177.22 की बेहद शानदार स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं. इस दौरान धीर के बल्ले से 10 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले हैं.
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 15, 2025
2. रोबिन मिंज
झारखंड के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन मिंज मौजूदा समय में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. मिंज मुंबई इंडियंस टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. मिंज इससे पहले आईपीएल नहीं खेले हैं. रोबिन अंत के ओवरों में लंबे-लंबे छक्के जड़ने के लिए जाने जाते हैं. जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ध्रुव जुरेल को प्रयोग किया था. मुंबई इंडियंस भी रोबिन मिंज को उसी तरह से इस्तेमाल कर सकती है.
Will Jacks batting in Blue & Gold = 𝗣𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 ✨💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/SBevf1a7Tc
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 18, 2025
3. विल जैक्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2024 में प्लेऑफ तक ले जाने में विल जैक्स ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. जिसके बाद भी आरसीबी की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और मेगा ऑक्शन में उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीद लिया था. विल जैक्स की जगह फिलहाल प्लेइंग 11 में नहीं बन रही है. उनसे पहले रयान रिकेल्टन को विकेटकीपर होने के कारण मौका दिया जा सकता है. ऐसे में इस स्टार खिलाड़ी को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. जैक्स ने अब तक आईपीएल में 8 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 32.86 की औसत से 230 रन बनाए हैं. इस दौरान जैक्स का स्ट्राइक रेट 175.58 का रहा है.
ये भी पढ़ें: भीषण गर्मी ने ली पाकिस्तानी खिलाड़ी की जान, बीच मैदान हुआ निधन
4. मुजीब उर रहमान
मुंबई इंडियंस की टीम पिछले 2 से 3 सीजन से अच्छे स्पिनर की तलाश कर रही थी. आईपीएल 2025 में इस फ्रेंचाइजी के पास मिचेल सैंटनर और मुजीब उर रहमान दोनों नजर आ रहे हैं. चेन्नई और लखनऊ की स्पिन विकेट पर मुंबई की टीम इन दोनों खिलाड़ियों को साथ में मौका दे सकती है. दोनों खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मुजीब उर रहमान को इंपैक्ट प्लेयर बनाया जा सकता है. मुजीब ने अब तक आईपीएल में 19 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.18 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट भी अपने नाम किया है. मुजीब पावरप्ले में भी गेंदबाजी करने का दम रखते हैं.
A star-studded Paltan 🫶#AaliRe #MumbaiIndians #TATAWPL #DCvMI pic.twitter.com/3NrfpAbDQv
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 15, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ने बताया कैसे धमाकेदार कमबैक कर सकते हैं पृथ्वी शॉ