IPL 2025: आईपीएल की सबसे सफल टीमों का जिक्र होता है, तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुंबई इंडियंस टीम का नाम भी शामिल होता है. मुंबई की टीम ने भी 5 आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है. इस टीम का बाकी सभी आईपीएल टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है. चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीमों को मुंबई ने जमकर परेशान किया है, लेकिन इस टीम के खिलाफ 2 फ्रेंचाइजियों ने ही बेहद शानदार प्रदर्शन किया है.
Game ho ya life, we 𝑷𝑳𝑨𝒀 𝑳𝑰𝑲𝑬 𝑴𝑼𝑴𝑩𝑨𝑰 🔥💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/UYE3HAJF8N
---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) March 20, 2025
मुंबई इंडियंस को इन 2 टीमों ने किया है परेशान
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम को गुजरात टाइटंस की टीम ने जमकर परेशान किया है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने सिर्फ 2 जीता है, वहीं गुजरात की टीम को 3 मुकाबलों में जीत मिली है. गुजरात के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी मुंबई को परेशान किया है.
मुंबई और लखनऊ के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई की टीम सिर्फ 1 ही मुकाबला जीत सकी है. वहीं लखनऊ की टीम ने 5 बार मुंबई को हराया है. यहीं वो 2 फ्रेंचाइजी हैं, जिनके खिलाफ मुंबई को जीत दर्ज करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई की टीम ने 37 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान सीएसके की टीम ने 17 मैच में तो वहीं मुंबई ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
𝗦𝗧𝗥𝗔𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗢𝗨𝗧𝗧𝗔 𝔾𝕌𝕃𝕃𝕐 𝗖𝗥𝗜𝗖𝗞𝗘𝗧 🤣#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/iXTcvfW6TV
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 17, 2025
कोलकाता के खिलाफ चलता है मुंबई का जादू
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाईट राइडर्स को सबसे ज्यादा परेशान किया है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मैच हुए हैं. जिसमें मुंबई की टीम ने 23 बार जीत हासिल की है. वहीं कोलकाता को सिर्फ 11 मैच में ही जीत नसीब हुई है. बात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए 33 मैचों की बात करें तो आरसीबी को सिर्फ 14 मैच में ही जीत मिली है.
वहीं मुंबई की टीम 19 बार बेंगलुरु की टीम को हराया है. आईपीएल 2025 में अगर मुंबई इंडियंस की टीम अपने इसी रिकॉर्ड को बरकरार रखती है, तो उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता बेहद आसान हो जाएगा. मुंबई की टीम पिछले सीजन से बेहतर नजर आ रही है. इस बार टीम में एकता भी नजर आ रही है. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी छठी ट्रॉफी जीतने की तैयारी कर रही है.
Paltan, चला आपल्या 𝗠𝗜 𝗕𝗢𝗬𝗦 चे जोरदार स्वागत करूया 💙#MumbaiIndians pic.twitter.com/TFD0qYp7GS
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 10, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीजन शुरू होने से पहले केकेआर को लगा बड़ा झटका, कोलकाता टीम का बदल गया होम ग्राउंड!
यहां पर देखें मुंबई इंडियंस का सभी टीमों के खिलाफ IPL में हेड टू हेड रिकॉर्ड
दिल्ली कैपिटल्स- 19 मैच में जीत- 16 मैच में हार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 19 मैच में जीत- 14 मैच में हार
कोलकाता नाईट राइडर्स- 23 मैच में जीत- 11 मैच में हार
चेन्नई सुपर किंग्स- 20 मैच में जीत- 17 मैच में हार
पंजाब किंग्स- 17 मैच में जीत- 15 मैच में हार
गुजरात टाइटंस- 2 मैच में जीत- 3 मैच में हार
लखनऊ सुपरजायंट्स- 1 मैच में जीत- 5 मैच में हार
सनराइजर्स हैदराबाद- 13 मैच में जीत- 10 मैच में हार
राजस्थान रॉयल्स- 15 मैच में जीत- 14 मैच में हार
ये भी पढ़ें: Chahal-Dhanashree Divorce: चहल-धनश्री के तलाक पर कोर्ट का बड़ा फैसला, हो गई दोनों की राहें जुदा
Chaliye shuru karte hai ye adbhut khel ⌛🔥#MumbaiIndians pic.twitter.com/yNCqvh8rrN
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 10, 2025