आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने जीत का स्वाद चख लिया है. रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से रौंद दिया.
IPL 2025, MI vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 का मैच नंबर 12 मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में मुंबई ने 12.2 ओवर में दो विकटे खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. दोनों टीमें आज अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी. इसी के साथ मुंबई ने 18वें सीजन में जीत का खाता खोल लिया है. वहीं केकेआर को इस सीजन में यह दूसरी हार मिली है.
इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए थे. केकेआर ने मोईन अली की जगह पर सुनील नरेन को शामिल किया था. वहीं मुंबई टीम में विल जैक्स की वापसी हुई, जबकि अश्वनी कुमार ने आईपीएल डेब्यू करते हुए 4 विकेट चटकाए.
मुंबई इंडियंस को दूसरा झटका लगा है. विल जैक्स आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. इस समय टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है.
मुंबई के ओपनर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने शानदार फिफ्टी जड़ दी है. केकेआर के खिलाफ वह शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं.
मुंबई इंडियंस को पावरप्ले में पहला झटका लग चुका है. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरु हो गई है. रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन क्रीज पर है. वहीं केकेआर की ओर से स्पेंसर जॉनसन पहला ओवर लेकर आए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स 116 रन पर ढेर हो गई है. मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में डेब्यू करते हुए 4 विकेट चटकाए. अब मुंबई को इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए 117 रन बनाने होंगे.
केकेआर के 9वें खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. अब टीम की आखिरी जोड़ी मैदान पर है.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुश्किल में आ गई है. 88 रन के स्कोर पर टीम के 8 खिलाड़ी आउट हो गए हैं. अश्विनी कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए अब तक 4 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.
केकेआर की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. 80 रन के स्कोर पर टीम को सातवां झटका लगा है.
मुंबई इंडियंस ने केकेआर को छठा झटका दिया है. रिंकू सिंह आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की आधी पारी समाप्त हो गई है. 10 ओवर में केकेआर ने 5 विकेट खोकर 68 रन बानए हैं. इस समय रिंकू सिंह और पांडे क्रीज पर मौजूद हैं.
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर की आधी टीम पवेलियन लौट गई है.
कोलकाता की शुरुात काफी खराब रही. टीम ने पावरप्ले में 4 विकेट खोकर 41 रन बनाए.
मुंबई के लिए शुरुआती तीन विकेट अगल-अलग गेंदबाजों ने लिया. सुनील नरेन को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया, फिर डी कॉक को दीपक चाहर ने चलता किया. इसके बाद मुंबई के लिए डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने अजिंक्य रहाणे को चलता कर दिया.
टॉस हाकर पहले बैटिंग करने उतरी केकेआर की शुरुआती बेहद खराब रही. टीम ने 25 रनों पर अपना तीसरा विकेट खो दिया है. सबसे पहले सुनील नरेन आउट हुए, फिर क्विंटन डी कॉक चलते बने और अब कप्तान अजिंक्य रहाणे भी चलते बने.
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब- एनरिक नॉर्टजे, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, लवनिथ सिसौदिया.
रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.
इम्पैक्ट सब- रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू.
वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. केकेआर को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी. वहीं मुंबई ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है.
नमस्कार, न्यूज24 स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है.