IPL 2025: मुस्तफिजुर रहमान ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को धोखा, मुश्किल में अक्षर पटेल की टीम
IPL 2025: बांग्लादेश के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान को कैपिटल्स की टीम ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर अपने साथ जुड़ा था. इस खिलाड़ी ने ही अब दिल्ली टीम को बहुत बड़ा धोखा दे दिया है.

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स टीम को आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर बड़ा झटका लगा है. जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिचेल स्टार्क दोबारा टीम से नहीं जुड़ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए मैकगर्क के रिप्लेसमेंट का भी दिल्ली कैपिटल्स ने ऐलान कर दिया था. बांग्लादेश के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान को कैपिटल्स की टीम ने रिप्लेसमेंट प्लेयर के तौर पर अपने साथ जुड़ा था. इस खिलाड़ी ने ही अब दिल्ली टीम को बहुत बड़ा धोखा दे दिया है.
Heading to UAE to play against them. Keep me in your prayers. pic.twitter.com/dI7DHTfj73
---Advertisement---— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) May 14, 2025
मुस्तफिजुर रहमान नहीं आ रहे हैं भारत
लगभग 4 घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऐलान किया जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह मुस्तफिजुर रहमान को बचे हुए मैचों के लिए जोड़ा है. दिल्ली टीम के ऐलान करने के 1 घंटे बाद रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लिखा, ‘मैं यूएई के खिलाफ खेलने के लिए उनके देश जा रहा हूं. मुझे अपनी प्रार्थनाओं में रखना.’ इस पोस्ट से साफ हो गया की रहमान आईपीएल खेलने भारत नहीं आ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम यूएई के खिलाफ 17 और 19 मई को 2 टी20 मैच खेलेगी. उसके बाद बांग्लादेशी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ भी 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli के रिटायरमेंट पर फैन का इमोशनल वीडियो वायरल, कहा- ‘अब क्रिकेट नहीं देखूंगा’
पहले भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके थे मुस्तफिजुर रहमान
इससे पहले मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2023 में भी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं आईपीएल 2024 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था. हालांकि औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो उनकी गेंदबाजी अब पहले से ज्यादा कमजोर नजर आ रही है. मिचेल स्टार्क और मुस्तफिजुर रहमान के नहीं होने पर दिल्ली के लिए प्लेऑफ तक पहुंचने का सफर मुश्किल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: RCB के इन 2 स्टार खिलाड़ियों को लग सकता है बड़ा झटका, इंग्लैंड दौरे से कट गया पत्ता