---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए राहत की खबर, इस खिलाड़ी को खेलने के लिए मिली NOC

मुस्ताफिजुर रहमान को 18-24 मई तक के लिए NOC मिल गया है और वे दिल्ली कैपिटल्स के बचे तीन लीग मैचों में खेलेंगे, लेकिन प्लेऑफ से पहले लौट जाएंगे। वहीं, मिचेल स्टार्क और डोनावन फेरेरा ने वापसी से इनकार कर दिया है.

DC M

IPL 2025: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शुक्रवार दोपहर एक बयान जारी कर पुष्टि की कि तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को 18 से 24 मई 2025 तक के लिए नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया गया है, जिससे वे दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ सकेंगे. इस मंजूरी के साथ मुस्ताफिजुर आईपीएल 2025 के बचे हुए तीन लीग मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, हालांकि अगर दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचती है तो वह प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

BCB ने यह भी स्पष्ट किया है कि मुस्ताफिजुर शनिवार को शारजाह में यूएई के खिलाफ बांग्लादेश का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेंगे, उसके बाद वे भारत रवाना होंगे. हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि 18 मई की शाम को दिल्ली में होने वाले मैच में वे तुरंत मैदान में उतर सकेंगे या नहीं.

---Advertisement---

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टी

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और आईपीएल ने मुस्ताफिजुर के शामिल होने की घोषणा कर दी थी, लेकिन BCB ने उस समय कहा था कि उसे अभी तक कोई NOC का अनुरोध नहीं मिला है. इस कारण कुछ असमंजस की स्थिति बन गई थी, जिसे अब BCB के ताजा बयान से पुष्टी हो गई है.

---Advertisement---

मिचेल स्टार्क नहीं लौटेंगे भारत

वहीं, मिचेल स्टार्क ने शुक्रवार सुबह आधिकारिक रूप से घोषणा की कि वे आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए भारत नहीं लौटेंगे. स्टार्क ने अब तक 11 मैचों में 14 विकेट लेकर दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. यह फैसला उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी का समय देगा, जो आईपीएल के तुरंत बाद खेला जाएगा. इसके अलावा, डोनावन फेरेरा, जिन्होंने इस सीजन में सिर्फ एक मैच खेला था, ने भी वापसी नहीं करने का फैसला लिया है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत

टीम को हालांकि कुछ राहत इस बात से मिली है कि फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स ने लीग चरण के बाकी मुकाबलों के लिए वापसी की पुष्टि कर दी है. हालांकि, स्टब्स भी सिर्फ लीग मैचों तक ही उपलब्ध रहेंगे और फिर WTC फाइनल के लिए रवाना हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इस आंकड़े ने RCB फैंस को डराया, KKR के खिलाफ जीत के लिए करना होगा ये ‘चमत्कार’

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.