IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स टीम को उस समय बहुत बड़ा झटका लगा जब ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क ने बचे हुए मैचों के लिए टीम को दोबारा ज्वाइन करने से मना कर दिया. मैकगर्क के अलावा मिचेल स्टार्क भी बचे हुए मैचों के लिए शायद ही वापस भारत लौटे. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया है. इस खिलाड़ी ने पहले भी दिल्ली के लिए खेला हुआ है.
Mustafizur Rahman is back in 💙❤️ after two years!
He replaces Jake Fraser-McGurk who is unavailable for the rest of the season. pic.twitter.com/gwJ1KHyTCH---Advertisement---— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) May 14, 2025
दिल्ली कैपिटल्स की मिली बड़ी खुशखबरी
जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिचेल स्टार्क के दोबारा टीम में शामिल नहीं होने से दिल्ली कैपिटल्स के फैंस बहुत ज्यादा निराश थे. अब मैनेजमेंट ने टीम को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने सा जोड़ा है. रहमान ने जेक फ्रेजर मैकगर्क को रिप्लेस किया है. मुस्तफिजुर रहमान इससे पहले भी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2023 में वो दिल्ली टीम का ही हिस्सा थे. इस सीजन में इन रहमान को दिल्ली ने 6 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल में अब तक रहमान ने 57 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने कुल 61 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बचे हुए मैचों में नहीं दिखेंगी ये 2 चीजें? BCCI को पसंद आया गावस्कर का आइडिया
प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
सीजन 18 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 11 मैच खेले हैं. जिसमें उनकी टीम को 6 मुकाबले में जीत मिली तो वहीं 4 मैच हारी भी है. दिल्ली टीम का एक मुकाबला रद्द भी हुआ था. जिसके कारण ही अभी अक्षर पटेल की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. मिचेल स्टार्क की जगह अब मुस्तफिजुर रहमान को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. वहीं अब टी नटराजन को भी मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने क्यों लिया टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट? सामने आई बड़ी वजह