IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल 2025 में कॉमेंट्री से जलवा बिखेर रहे रहे हैं. उन्होंने आज से ठीक 18 दिन पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की थी, जो पूरे 17 दिन बाद सच हुई. इस दिग्गज ने मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कुछ ऐसा कहा था जिस पर उस वक्त किसी को भरोसा नहीं हुआ होगा, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एक ऐसा चमत्कार किया, जिससे दुनिया हैरान रह गई. ये चमत्कार लगातार 6 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 बनने वाला है. जिसके दम पर नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी सच हो गई है.
आखिर क्या थी सिद्धू की भविष्यवाणी?
14 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स पर मुंबई की जीत के बाद सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था ‘मुंबई इंडियंस की आदत है कि पहले चार-पांच मैच हारेंगे, फिर लगातार जीतते जाएंगे और टूर्नामेंट जीतेंगे. यह टीम या तो सबसे नीचे रहती है या सबसे ऊपर. बीच में कुछ नहीं होता.’ अब ये भविष्यवाणी सच हो गई है. मुंबई इस वक्त प्वाइंट टेबल में 14 अंकों से साथ नंबर एक पर है. 11 मैचों में 7 जीत के साथ उसने नंबर 1 का स्थान हासिल किया है.
Mumbai peaking at the right time – history tells us they can win the title when they come from behind and get into the winning habit ….@mipaltan @hardikpandya7 @ImRo45 @surya_14kumar pic.twitter.com/JC4G7p6klt
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) April 27, 2025
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को पहले 5 में से 4 मैचों में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद हुए 6 मैचों में मुंबई ने लगातार जीत दर्ज की. अभी टीम को 3 मैच और खेलना है. अगर वो इन तीनों को जीत लेती है तो नंबर 1 पर फिनिश करेगी.
पिछले छह मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
- राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया.
- लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया.
- सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.
- चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया.
- सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दी.
- दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया.
आईपीएल 2025 में MI ने बनाया दिलचस्प फैक्ट
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन लगातार 6 मैच जीत लिए हैं. मुंबई इंडियंस ने इससे पहले 2008 और 2017 में भी लगातार छह मुकाबले जीते थे. खास बात ये है कि जिस भी सीजन में MI ने लगातार पांच या छह जीत दर्ज की वह फाइनल में पहुंची है, सिवाय 2008 के. इस फैक्ट से माना जा रहा है कि इस सीजन भी मुंबई इंडियंस फाइनल में एंट्री करेगी.
ये भी पढ़ें: India tour of Bangladesh: रद्द होगा 3 वनडे और 3 टी20 मैचों का दौरा? सामने आई ये बड़ी वजह