---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: सच हो गई नवजोत सिंह सिद्धू की ये भविष्यवाणी, मुंबई इंडियंस पर किया था ये बड़ा दावा

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है. शुरुआती मैचों में हार के बावजूद टीम ने लगातार छह मुकाबलों में जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी सच साबित हो गई है.

Navjot Singh Sidhu's prediction on Mumbai Indians comeback came true
Navjot Singh Sidhu's prediction on Mumbai Indians comeback came true

IPL 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल 2025 में कॉमेंट्री से जलवा बिखेर रहे रहे हैं. उन्होंने आज से ठीक 18 दिन पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की थी, जो पूरे 17 दिन बाद सच हुई. इस दिग्गज ने मुंबई इंडियंस को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कुछ ऐसा कहा था जिस पर उस वक्त किसी को भरोसा नहीं हुआ होगा, लेकिन हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एक ऐसा चमत्कार किया, जिससे दुनिया हैरान रह गई. ये चमत्कार लगातार 6 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर 1 बनने वाला है. जिसके दम पर नवजोत सिंह सिद्धू की भविष्यवाणी सच हो गई है.

आखिर क्या थी सिद्धू की भविष्यवाणी?

14 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स पर मुंबई की जीत के बाद सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था ‘मुंबई इंडियंस की आदत है कि पहले चार-पांच मैच हारेंगे, फिर लगातार जीतते जाएंगे और टूर्नामेंट जीतेंगे. यह टीम या तो सबसे नीचे रहती है या सबसे ऊपर. बीच में कुछ नहीं होता.’ अब ये भविष्यवाणी सच हो गई है. मुंबई इस वक्त प्वाइंट टेबल में 14 अंकों से साथ नंबर एक पर है. 11 मैचों में 7 जीत के साथ उसने नंबर 1 का स्थान हासिल किया है.

---Advertisement---

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को पहले 5 में से 4 मैचों में हार मिली थी, लेकिन इसके बाद हुए 6 मैचों में मुंबई ने लगातार जीत दर्ज की. अभी टीम को 3 मैच और खेलना है. अगर वो इन तीनों को जीत लेती है तो नंबर 1 पर फिनिश करेगी.

---Advertisement---

पिछले छह मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

  • राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराया.
  • लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराया.
  • सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया.
  • चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया.
  • सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से मात दी.
  • दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया.

आईपीएल 2025 में MI ने बनाया दिलचस्प फैक्ट

मुंबई इंडियंस ने इस सीजन लगातार 6 मैच जीत लिए हैं. मुंबई इंडियंस ने इससे पहले 2008 और 2017 में भी लगातार छह मुकाबले जीते थे. खास बात ये है कि जिस भी सीजन में MI ने लगातार पांच या छह जीत दर्ज की वह फाइनल में पहुंची है, सिवाय 2008 के. इस फैक्ट से माना जा रहा है कि इस सीजन भी मुंबई इंडियंस फाइनल में एंट्री करेगी.

ये भी पढ़ें: India tour of Bangladesh: रद्द होगा 3 वनडे और 3 टी20 मैचों का दौरा? सामने आई ये बड़ी वजह

GT vs SRH Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से किसे मिलेगी मदद? जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025 LIVE, India Pakistan War situation: 1 हफ्ते के लिए रद्द हुआ है 18वां सीजन, BCCI की तरफ से आया ये बड़ा अपडेट

May 09, 2025
IPL 2025 LIVE
  • 15:04 (IST) 9 May 2025

    ये टूर्नामेंट भी होंगे रद्द

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    विदेशी खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा गया

  • 15:03 (IST) 9 May 2025

    जल्द जारी होगी नई तारीखें

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL PSL
क्रिकेट

IND-PAK Ceasefire: भारत-पाक सीज फायर से क्रिकेट को मिला बड़ा फायदा, अब समय पर होंगे 3 बड़े टूर्नामेंट!

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर के बाद क्रिकेट को राहत मिली है, जिससे आईपीएल, एशिया कप और पीएसएल अब अपने तय समय पर आयोजित हो सकेंगे.

View All Shorts