IPL 2025 New Schedule: कोलकाता में नहीं अब इस मैदान पर होगा Final? आज जारी हो सकता है नया शेड्यूल
IPL 2025 New Schedule: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते एक हफ्ते के लिए रद्द हुए आईपीएल 2025 पर बड़ा अपडेट आया है. बचे हुए मैचों को लेकर आज नया शेड्यूल जारी किया जा रहा है. 18वें सीजन को दोबारा शुरू करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तेजी से काम कर रहा है.

IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों पर बड़ा अपडेट है. बीसीसीआई 12 मई यानी आज शाम तक नया शेड्यूल जारी कर सकता है. बीती 9 मई को 18वें सीजन के लिए एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया गया था, लेकिन अब बचे हुए मैचों की दोबारा शुरू कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड ने तीन संभावित ड्राफ्ट तैयार किए हैं. आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैच फिर से 16 मई से शुरू हो सकते हैं.
तीन प्रस्तावित ड्राफ्ट में से एक ये है कि शायद धर्मशाला को छोड़कर बाकी सभी जगहों पर मैच कराए जा सकते हैं. अन्य दो ड्राफ्ट में हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई वेन्यू तय किए गए हैं जहां बचे हुए मैच कराने की प्लानिंग है. हालांकि अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. अगले कुछ घंटों में नई योजना की पुष्टि होने की उम्मीद है.
फाइनल का वेन्यू और तारीख दोनों बदलेंगी?
बता दें कि आईपीएल 2025 में अभी 12 लीग मैच और फाइनल समेत प्लेऑफ्स के चार मैच समेत कुल 16 मैच बाकी हैं. पहले ये टूर्नामेंट 25 मई को समाप्त होना था और कोलकाता में फाइनल खेला जाना था, लेकिन अब ये टूर्नामेंट मई के आखिर तक चल सकता है और फाइनल का वेन्यू भी बदला जा सकता है. बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों, प्रसारकों, और प्रायोजकों के साथ लगातार संपर्क में है.
लखनऊ और आरसीबी के मैच से होगी शुरुआत
आईपीएल 2025 के लिए जो मुकाबले बचे हैं उनकी शुरुआत लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले से हो सकती है. बचे हुए मैच दिल्ली और धर्मशाला को छोड़कर बाकी अन्य स्थानों पर कराने का प्लान है. बचे हुए 16 मैचों के लिए चार स्थान तय किए गए हैं.
🚨 BCCI MEETING WILL HAPPEN TODAY 🚨
— IPL 2025 (@bgt2025) May 12, 2025
– BCCI is going to have a meeting later today on resumption of IPL. [RevSportz]
Different schedules have been prepared with 1) all venues, 2) Reduced venues.
A confirmation might happen today with subject to Indian government permission. pic.twitter.com/ymBzGUrY9X
अहमदाबाद में हो सकता है फाइनल
पहले तय था कि 25 मई को ईडन गार्डन्स में फाइनल होगा, लेकिन कोलकाता में बारिश की संभावना के चलते फाइनल अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने की उम्मीद है. 2023 का आईपीएल फाइनल भी इसी स्टेडियम में हुआ था. ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फाइनल मुकाबला 1 जून को खेला जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा सकते हैं.
विदेशी खिलाड़ियों के लिए निर्देश
बीसीसीआई ने सभी टीमों को मंगलवार तक खिलाड़ियों को स्थानों पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. विदेशी खिलाड़ियों को यात्रा योजनाओं के बारे में सूचित करने को भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘सुरक्षित रहना मेरी जिम्मेदारी थी’, धर्मशाला में ब्लैकआउट के बाद प्रीति जिंटा ने तोड़ी चुप्पी