IPL 2025, CSK vs PBKS Dream Team: आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला बुधवार, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में आमने सामने होंगी. सीएसके को पिछले मुकाबले में SRH के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जबकि पंजाब का पिछला मुकाबला बारिश में धुल गया.
ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. अगर आप भी इस CSK बनाम PBKS की ड्रीम टीम बनाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बहुत काम आ सकती है. इस आर्टिकल में हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो आपको मालामाल कर सकते हैं.
CSK vs PBKS हेड टू हेड रिकॉर्ड
चेन्नई और पंजाब के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से CSK ने 16 मैच जीते हैं, जबकि PBKS ने 15 मुकबालों में जीत हासिल की है.
- कुल – 31
- चेन्नई सुपर किंग्स – 16
- पंजाब किंग्स – 15
चेपॉक की पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार मानी जाती हैं. यह पिच बेहद धीमी नजर आती हैं और यहां बल्लेबाजों को संभल कर बल्लेबाजी करना होता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली के लिए 180 रन का स्कोर मैच विनिंग साबित हो सकता है. इस मैदान पर IPL 2025 में अब तक पांच मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन रन चेज और दो रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है.
Ready to 𝐑𝐎𝐀𝐑 at Chepauk! 🦁 pic.twitter.com/bhzMXHbytT
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 29, 2025
CSK vs PBKS की ड्रीम टीम
- विकेटकीपर – प्रभसिमरन सिंह
- बल्लेबाज – श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, प्रियांस आर्य (उपकप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे
- ऑलराउंडर – रविंद्र जडेजा (कप्तान), मार्को यानसेन
- गेंदबाज – युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद
CSK vs PBKS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंशुल कंबोज
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर – हरप्रीत बरार
ये भी पढ़ें- Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय ‘बिहार के लाल’ के तूफानी शतक से गदगद हुए CM नीतीश, कर दिया बड़े इनाम का ऐलान