DC vs KKR Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों की मौजूदगी से ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, कप्तानी के लिए स्टार बल्लेबाज है दावेदार
DC vs KKR Dream Team: इस सीजन में केकेआर की टीम प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर नजर आ रही है. वहीं दिल्ली की टीम टॉप 4 में नजर आ रही है. ऐसे में कोलकाता की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं दिल्ली की नजर टॉप 2 में जाने पर होगी.

DC vs KKR Dream Team: IPL 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर दिल्ली कैपिटल्स टीम का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा. इस सीजन में केकेआर की टीम प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर नजर आ रही है. वहीं दिल्ली की टीम टॉप 4 में नजर आ रही है. ऐसे में कोलकाता की टीम टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी. वहीं दिल्ली की नजर टॉप 2 में जाने पर होगी.
From the City of Joy to the Capital City, hello Delhi! ✨ pic.twitter.com/QOfnbZNSQQ
---Advertisement---— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 28, 2025
हेड टू हेड
केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15 मैच तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 18 मुकाबले जीते हैं. इस बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. पिछले सीजन इन दोनों टीमों के बीच हुए 2 मुकाबलों में केकेआर की टीम ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में अब दिल्ली की टीम उस हार का बदला लेना चाहेगी.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच पिछले मुकाबले में स्पिन को सपोर्ट कर रही थी. ऐसे में सिर्फ 1 दिन के बाद ही ये मुकाबला खेला जाने वाला है. ऐसे में पिच बहुत ज्यादा नहीं बदलेगी. आरसीबी टीम को इस पिच पर 163 रन बनाने में भी परेशानी हुई थी. ऐसे में इस पिच पर स्पिनरों का जादू देखने को मिल सकता है. हालांकि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेगा.
यहां पर देखें DC vs KKR Dream Team
विकेटकीपर- केएल राहुल, अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, करुण नायर
ऑलराउंडर- सुनील नरेन, अक्षर पटेल, आंद्रे रसेल
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें: IPL के फॉर्मेट में हो सकता है बड़ा बदलाव, चेयरमैन अरुण धूमल ने दिया हिंट
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर – आशुतोष शर्मा.
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया.
इम्पैक्ट प्लेयर – अंगकृष रघुवंशी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025, महारिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है RCB, ये काम करते ही रच देगी इतिहास