DC vs RCB Dream Team: IPL 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम होस्ट दिल्ली कैपिटल्स टीम को चुनौती देगी. इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब आरसीबी की टीम उस हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.
Royal Challenge Packaged Drinking Water Moment of the Day 📸
Drip check 💯
Vibe check ♾️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/v2z5KPZt0A---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 26, 2025
हेड टू हेड
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 32 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 19 मैच जीते हैं. वहीं 12 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने नाम किया है. इस दौरान 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है. हाल के समय में आरसीबी की टीम ने दिल्ली पर अपना दबदबा बनाया है.
पिच रिपोर्ट
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच इस सीजन में बल्लेबाजों को मदद कर रही है. इस मैदान पर 200 रन आसानी से बनते हुए देखा जा सकता है. हालांकि तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है. जिसके कारण ही अंत के ओवरों में थोड़ा रिवर्स स्विंग देखने को मिलता है. इस मैदान पर भी दोनों कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेंगे.
यहां देखें DC vs RCB Dream Team
विकेटकीपर- केएल राहुल, जीतेश शर्मा
बल्लेबाज- करुण नायर, विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल (उपकप्तान)
गेंदबाज- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, जोश हेजलवुड, यश दयाल
ये भी पढ़ें: KKR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ ये खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं Ajinkya Rahane, पीछे छूटेंगे गेल-उथप्पा?
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स- अक्षर पटेल (कप्तान), अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार.
इंपैक्ट प्लेयर- समीर रिजवी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- रजत पाटीदार (कप्तान),फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इंपैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 5 हफ्ते में जिओहॉटस्टार ने रचा इतिहास, आईपीएल के दम पर बना लिए इतने पेड यूजर